मुंबई : बिग बॉस 11 के घर से इस हफ्ते बिहार की ज्योति कुमारी बेघर हो गयी हैं। सीज़न के चौथे हफ्ते में ही ज्योति कुमारी का एलिमिनेशन थोड़ा चौकाने वाला है। ज्योति कुमारी अब तक घर में बाकी घर वालों की अपेक्षा अधिक एंटरटेन कर रहीं थी फिर भी उनको दर्शकों ने सबसे कम वोट दिए जिसके फलस्वरूप उन्हें घर से बेघर होना पड़ा।
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए ज्योति कुमारी के साथ सपना चौधरी ,आकाश ददलानी ,शिल्पा शिंदे ,विकास गुप्ता ,मेहजबीन, लव और बेनाफ्शा भी नॉमिनेट थी। इस बार के एलिमिनेशन को थोड़ा रोमांचक बनाते हुए शो के होस्ट सलमान खान ने सबसे पहले बेनाफ्शा को घर से बाहर जाने के लिए कहा जब बेन राज़ी हो गयी तो इसके बाद सलमान ने कहा मै मज़ाक कर रहा था असल में इस हफ्ते जो घर से बेघर होगा वो हैं लव। जब लव राज़ी हो गए और सबसे विदा लेकर जाने लगे तब सलमान ने फिर से सभी घरवालों से कहा ‘मै मज़ाक कर रहा था ,इस हफ्ते जिसे सबसे कम वोट मिले हैं वो है बिहार की ज्योति कुमारी। इस तरह काफी इंटरस्टिंग रहे इस हफ्ते के एलिमिनेशन में आखिरकार ज्योति को बाहर जाना पड़ा।
बिहार की ज्योति इस रियल्टी शो में इस मकसद से आयीं थी कि वो सभी को एहसास करा सकें कि गाँव की छोरियां शहर की लड़कियों से किसी भी तरह से कम नहीं हैं .मगर जिस तरह से वो घर में अपने से बड़े और दिग्गज सेलेब्रिटीज़ के साथ बदतमीजी और बेबाकी से सुट्टे लगाती नज़र आयीं थी उससे तो कुछ और ही नज़र आया था।
ज्योति कुमारी के एलिमिनेशन से सबसे ज्यादा दुःख विकास गुप्ता को हुआ है ज्योति के बाहर जाते ही विकास प्रियांक के गले लगकर फूट-फूट कर रोते हुए नज़र आये। वैसे तो सभी घरवालों ने भी अपना दुःख ज़ाहिर किया मगर शो से एक स्ट्रांग कम्पटीटर के आउट हो जाने से बाकी घरवालों को थोड़ी राहत मिली है।
ज्योति कुमारी के घर से बेघर होने से लव सबसे ज्यादा खुश नज़र आये। ऐसा नहीं है कि उनकी ज्योति से कोई लड़ाई थी बस उन्हें इस बार खुद के जाने की पूरी उम्मीद थी। ज्योति के एलिमिनेशन से लव को खुद को साबित करने का एक और सुनहरा मौका मिला है अब देखना दिलचस्प होगा कि वो इस मौके का फायदा उठा पाते हैं या नहीं।