मुंबई : बिग बॉस 11 के बीते फ्राइडे वाले एपिसोड ने बड़ा तूफ़ान खड़ा कर दिया है। शो में दोबारा वापसी करने वाले प्रियांक शर्मा अपनी हरकतों की वजह से बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। प्रियांक शर्मा ने अर्शी खान की निजी ज़िंदगी के बारे में कई सनसनीखेज खुलासे करते हुए अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है।
ये भी पढ़ें :बिग बॉस 11 : टास्क के दौरान घरवालों ने कही ऐसी बातें, फूट-फूटकर रोने लगी हिना खान
आपको बता दें कि कल के एपिसोड में प्रियांक शर्मा ने घरवालों को अर्शी खान के बारे में कुछ ऐसी बातें बतायीं जिनको सुनकर घरवालों के होश उड़ गए। इसके बाद जब सपना और अर्शी की बहस हुई तो जैसे ही सपना ने अर्शी से कहा कि ”मुझे मालूम है कि गोवा और पुणे में तेरे साथ क्या हुआ था ? इतना सुनकर अर्शी खान को तो जैसे सांप ही सूंघ गया हो। पहली बार अर्शी खान शो में रोते हुए नज़र आयीं। इसके बाद जब अर्शी ने प्रियांक से इसके बारे में पूंछा तो वो साफ़ मुकर गए।
अर्शी तो शांत हो गयीं मगर अर्शी के मैनेजर ने कानूनी कदम उठाते हुए प्रियांक के खिलाफ FIR दर्ज करा दी है। प्रियांक के मैनेजर फ्लिन रेमेडीयोज ने अर्शी खान की छवि धूमिल करने के आरोप मे प्रियांक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इसके साथ ही अर्शी खान के मैनेजर ने शो के आयोजकों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाने की चेतावनी दे डाली है।
ये भी पढ़ें : बिग बॉस 11 : सपना के मुँह से ‘गोवा और पुणे’ सुनते ही अर्शी खान के उड़े होश ,आखिर क्यों ?
आपको बता दें कि बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट अर्शी खान को पुणे पुलिस ने सेक्स रैकेट में होने का दोषी पाया था। उनकी एक ऑडियो क्लिप भी पुलिस के हाथ लगी थी जिसमें अर्शी खान विपुल नाम के एक शख्स से क्लाइंट लाने के मांग करती हुई नज़र आती हैं। इसके कुछ सालों बाद अर्शी खान को गोवा के एक फाइव स्टार होटल में रंगरलियां मनाते हुए गिरफ्तार किया गया था।