dreems

नई दिल्ली : दुनिया में एक रहस्य ऐसा है जिसे आज तक कोई सुलझा नहीं पाया है और वो है हमारे ‘सपनों का रहस्य’ दुनिया में हर इंसान को सपने आते हैं। कई बार कुछ अच्छा दिखता है तो कई बार कुछ ऐसा भी दिख जाता है जो हमे नींद से जगा देता है और पूरी तरह से हिला कर रख देता है।

मृत व्यक्ति दिखता है अगर सपने में तो हो जाइये सावधान horror dreems

सपनों में अक्सर ही हम अपने उन परिवारजनों को या मित्रों को देखते हैं जो मर चुके हैं। वास्तविक दुनिया से उनका वजूद पूरी तरह से खत्म हो चुका है मगर सपनों की दुनिया में वो बार-बार आते हैं हमे कुछ बताने के लिए ,हमे भविष्य में होने वाली घटनाओं के प्रति आगाह करने के लिए। विज्ञान इस बात को नकार दे मगर ये बिलकुल सच है कि जो सपने हमे आते हैं उनका सम्बन्ध हमारे पास्ट से या फ्यूचर से ही जुड़ा होता है।

दूसरी दुनिया से आते हैं वो लोग, सपना समझ कर भूलने की गलती मत करियेगा  dreeems

आपके भी सपने में कई बार आपके मृत रिश्तेदार आये होंगे ,कुछ कह रहे होंगे आपसे ,हाथ फैलाकर बुला रहे होंगे इसलिए कि वो आपको कुछ बताना चाह रहे होंगे। आज हम बताने जा रहे हैं कि अगर आपके भी सपने में आपके मृत रिश्तेदार आये तो उन्हें बिलकुल नज़रअंदाज मत करियेगा और इसे महज एक सपना समझ कर भूलने की गलती तो बिलकुल भी मत करियेगा।वरना आपकी ज़िन्दगी में तबाही का ऐसा सैलाब आएगा जो सब कुछ नष्ट कर देगा और अगर आप इनसे बचना चाहते हैं तो आज हम कुछ बातें बताने जा रहे हैं जिन्हे ध्यान देना और अमल में लाना आपकी ज़िन्दगी के लिए बेहतर होगा।

बार-बार मृत व्यक्ति का सपने में दिखने का अर्थ, भटक रही है रूह  horror

1 यदि सपने में आपको आपके मृत माता-पिता दिखते हैं तो इसका मतलब ये है कि आप सतर्क हो जायें क्योँकि इसका अर्थ है की आपके जीवन में परेशानी आने वाली है|

2 यदि शादी से पहले आप सपने में अपने किसी मृत रिश्तेदार को देखते हैं तो ये शादी के खिलाफ एक चेतावनी है और यदि वो शादी हो भी गयी तो उसके द्वारा होने वाला बच्चा ज़िन्दगी भर बीमार और कमज़ोर रहेगा|

3 यदि सपने में आप देखते हैं की मृत इंसान आपके जीवन में वापस आ गया है तो इसका मतलब है की आपको अपनी खोयी हुई कोई चीज़ वापस मिल जायेगी|( जैसे पैसा, अथवा कोई चीज़ या आपकी खोई हुई पोज़िशन)

4 कुछ लोगो का मानना है कि अगर आपके सपने में मृत व्यक्ति आता है और कुछ बताने की कोशिश करे तो उसे ध्यान से सुनिए क्योँकि वो सिर्फ आपके लिए उस दुनिया से आया होगा और आपको भविष्य के लिए आगाह कर रहा होगा।

5 अगर बार-बार कोई मृत व्यक्ति आपके सपने में आ रहा हो तो इसका मतलब ये है कि उस व्यक्ति को अब तक इस दुनिया से मुक्ति नहीं मिली है और उसकी रूह इस जहान में भटक रही है। जो चाह रही है कि उसकी मुक्ति के लिए फिर से पूजा-हवन आदि कराया जाए तभी आपको इस सपने से छुटकारा मिल सकता है।