ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेड हेडिन ने विराट के खेल पर बयान दिया है कि,” भारत के आक्रामक कप्तान विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कड़ी टेस्ट श्रृंखला के बाद क्रिकेट से ब्रेक लेने की जरूरत है जिससे कि वह अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी पर गौर कर सकें। “
हेडिन ने लिखा, ‘कंधे की परेशानी के कारण विराट कोहली आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएगा। कड़ी चुनौती पेश करने वाली ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत के दौरान यह निराशाजनक है लेकिन यह अच्छी चीज भी हो सकती है। ’
उन्होंने कहा, ‘इस लंबे और सफल घरेलू सत्र के बाद मुझे लगता है कि कोहली को यह सोचने के लिए समय की जरूरत है कि वह बल्लेबाज और कप्तान के रूप में चीजों को लेकर कैसे आगे बढ़ेगा।’
भारत ने घरेलू श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया जो हाल के समय की सबसे कड़ी और विवादों से भरी श्रृंखला थी। श्रृंखला के दौरान विरोधी कप्तान कोहली और स्टीव स्मिथ लगातार विवादों में रहे।
*यह सब ब्रैड हद्दीन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो में अपने ब्लॉक में लिखा हैं।