bandagi

मुंबई : बिग बॉस एक ऐसा रियल्टी शो जिसका इतिहास रहा है कि इस घर में एक ना एक लव कपल ज़रूर बनता है। फिर चाहे करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल की जोड़ी हो या फिर प्रिंस नरूला और युविका चौधरी। इनके अलावा भी कई नाम हैं जो बाहरी दुनिया से आकर इस घर में एक दूसरे के प्यार में पड़ गए। प्यार में पड़ने के बाद वो ये भी भूल गए कि वो एक रियल्टी शो में आये हैं ,वो ये भी भूल गए कि इस घर के बाहर भी एक दुनिया है जहां पर कुछ लोग हैं जो उनका इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन एक संदेह हमेशा बना रहता है कि इनके बीच में जो प्यार है वो असल में सच है या फिर शो में आगे तक टिके रहने का फुलप्रूफ प्लान है।bandagi and puneesh

कुछ ऐसा ही बिग बॉस 11 में भी देखा जा रहा है। शो में कंटेस्टेंट बनकर आये पुनीष और बंदगी की कहानी दोस्ती से शुरू होते हुए इस पड़ाव पर पहुँच गयी है कि घरवालों के साथ-साथ पूरे देश में इनके प्यार के चर्चे खुलेआम हो रहे हैं। पिछले कई एपिसोड से देखा जा रहा है कि पुनीष और बंदगी के बीच बढ़ती नज़दीकियां शो में भी उन्हें काफी आगे बढ़ा रही हैं।

ये भी पढ़ें:घर में आने से पहले ही हिना खान ने घटाया था 7 किलो वजन, दिखना चाहती थीं इस तरह …

दर्शकों को भी ये लव स्टोरी काफी पसंद आ रही है। मगर गौरतलब बात ये यह है कि ये सच्चा वाला प्यार है या फिर बेजोड़ एक्टिंग का एक नमूना।bandagi

खैर ऐसा देखकर तो नहीं लगता है कि यहाँ कुछ गड़बड़ है। जिस तरह से पुनीष-बंदगी एक ही सोफे पर पूरी रात बिताते हैं,बंदगी पुनीष को खाना खिलाती हैं फिर रात होते-होते पुनीष बंदगी के बालों जिस तरह से सहराते हैं उसे देखकर तो किसी अंधे इंसान को भी अंदाजा हो जाए कि ‘भैया इश्क़ वाला लव चल रहा हैं यहाँ तो’punesh and bandgi

मगर इस कहानी की सबसे दिलचस्प बात ये है कि ये एक लव ट्रायंगल स्टोरी है। बंदगी का पहले से ही एक बॉयफ्रेंड है जिसके साथ वो काफी पहले से रिलेशनशिप में थी मगर घर में आकर वो अपने बॉयफ्रेंड को बाबा जी का ठुल्लू दिखाते हुए उम्र में अपने से 10 साल बड़े और तलाकशुदा पुनीष के प्यार में पड़ गयीं।bandagi boyfriend

अब दिलचस्प बात ये है कि इनदोनों का प्यार कितना अधिक परवान चढ़ता है क्योँकि जितना प्यार बढ़ेगा शो में आगे जाने के चान्सेस उतने ही अधिक बढ़ेंगे।