मुंबई : बिग बॉस 11 में अब तक कई टास्क कम्प्लीट हो चुके हैं। टास्क के दौरान होने वाली लड़ाईयां इस कदर बढ़ जाती हैं कि घर के सदस्य ये भी भूल जाते हैं कि इस घर के बाहर भी एक दुनिया है। एक दूसरे को नीचा दिखाने के चक्कर में कंटेस्टेंट इतनी गन्दी बातें बोल जाते हैं जो उनकी पर्सनैल्टी पर ही सवाल खड़ा कर देती हैं। कुछ ऐसा ही नज़ारा इस वीक के टास्क के दौरान देखने को मिला।
इस हफ्ते घर को जंगल में तब्दील कर दिया गया था और घर वालों को दो टीम में डिवाइड कर दिया गया था। दोनों ही टीमों को ये प्रयास करना था कि वो ज़्यादा से ज़्यादा सदस्यों को गेम से आउट कर दें। इस टास्क का संचालक लव को बनाया गया था।
टास्क के शुरुआती दौर में घरवाले बेहद शान्ति से जुबानी वार कर रहे थे। मगर जैसे-जैसे टास्क आगे बढ़ा घर वालों ने अपनी सीमा लांघना भी शुरू कर दिया।टास्क के दौरान पुनीष ने मेहजबीन को कहा कि ”काली डायन अपने बच्चा छोड़कर आयी है। ” इसी दौरान आकाश और बंदगी ने हिना खान और शिल्पा शिंदे के भी कॅरियर पर सवाल उठाते हुए कई भद्दे कमेंट्स भी किये। हद तो तब हो गयी जब अर्शी खान ने हिना को ‘बदजात’ कहकर बुलाया।
टास्क के दौरान हिना अंत तक टिकी रहीं मगर उनके टीममेट्स एक एक करके बाहर जाते रहे। अंत में जब बिग बॉस का फैसला आया तो हिना की टीम हार गयी।
पूरे टास्क के दौरान इतनी गन्दी बाते और गालियां सुनने के बाद भी हिना खान के आंसूं नहीं निकले मगर शाम को गार्डन एरिया में अकेले बैठकर जब हिना खान ने पूरे टास्क के बारे में सोचा तो बंदगी की गाली ,पुनीष और आकाश के भद्दे कमेंट्स और सबसे बड़ी बात अर्शी ने जो उन्हें ‘बदजात’ कहकर बुलाया उसको सोचकर हिना फूट-फूटकर रोने लगी।हिना की सिसकियाँ देखकर सभ्य साँची भी उन्हें दिलासा देने आ गए मगर उनको आता देखकर हिना नें अपने आंसूं छुपा लिए।