मुंबई : साउथ इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री अमाला पॉल आज अपना 26 वां जन्मदिन मना रही हैं। साल 1991 में केरल के एर्नाकुलम जन्मी अमाला ने साउथ इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी से सबको दीवाना बना दिया है।
दीपिका की हमशक्ल है अमाला
अमाला पॉल के बारे में जो सबसे दिलचस्प बात है वो ये है कि उनकी शक्ल हूबहू बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से मिलती-जुलती है।इसलिए लोग उन्हें साउथ की दीपिका भी कहते हैं। अमाला ने एक इंटरव्यू में खुलकर बताया था कि उनके लिए ये गर्व की बात है कि लोग उनकी तुलना दीपिका पादुकोण से करते हैं।
ससुर से कर बैठी थी प्यार
अमाला ने अब तक कई हिट साउथ फिल्मों में काम किया है। मगर आज तक उनको डायरेक्टर सामी की फिल्म ‘सिंधु समवेली’ के लिए ही याद किया जाता है। इस फिल्म में अमाला अपने ससुर से प्यार कर बैठती हैं। फिल्म की कहानी दर्शकों को अधिक रास नहीं आयी थी।तमिल संस्कृति खराब करने के आरोप के चलते अमाला को जान से मारने की भी धमकी मिली थी। जिसके बाद से ही अमाला ने सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोरी थी।इन सब मसलों के चलते अमाला कई दिनों तक घर में ही कैद रहीं थी। इसके बाद साल उन्होंने अपने काम पर अधिक फोकस करना शुरू कर दिया और स्क्रिप्ट के चयन पर ख़ास ध्यान देने लगी।
डायरेक्टर से की शादी, दो साल बाद ही लिया तलाक
साल 2011 में अमाला ने डायरेक्टर एएल विजय की फिल्म ‘देइवा थिरुमगल’ में काम किया था। इस फिल्म ने अमाला की ज़िन्दगी में एक खूबसूरत मोड़ ला दिया था। फिल्म के डायरेक्टर से ही अमाला प्यार कर बैठी थीं। इसके बाद प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि 7 जून, 2014 को दोनों ने कोच्चि में सगाई और 5 दिन बाद 12 जून, 2014 को चेन्नई में शादी कर ली थी। मगर इनका रिश्ता अधिक समय तक नहीं टिक पाया और शादी के दो साल बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया था।
पढाई के दौरान ही मिला था फिल्म ऑफर
करियर के लिहाज से अमाला की फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री बड़ी रोचक थी। सेंट टेरेसा कॉलेज से बीए इंग्लिश की पढ़ाई के दौरान ही उन्हें फिल्म ‘नीलाथमारा’ के लिए सपोर्टिंग रोल ऑफर हुआ था। बताया जाता है कि इस फिल्म के डायरेक्टर लाल जो अमाला को देखते ही खो गए थे और अपनी फिल्म में लेने की ठान बैठे थे।
कई हिट फिल्मों में कर चुकी हैं काम
इसके बाद अमाला ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वीरासेकरन, सिंधु समावेली, म्याना, विकदाकवि, बेजावड़ा, लव फेल्योर, रन बेबी रन, नायक, थलाइवा, निमिरंधु निल, मिली, पसंगा 2, अम्मा कनक्कु, जैसी हिट फिल्मों में काम करने के बाद आज अमाला तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं।