आप भी इस खबर को सुनकर चौंक गए न। जी हाँ यह खबर चीन की है लड़की का नाम जियो चेन बताया जा रहा है। जिसकी उम्र 17 वर्ष है लड़की आईफोन 8 के लिए अपनी वर्जिनिटी बेचने के लिए तैयार हो गयी। इसके लिए उसने बाकायदा एक एड दिया और अपनी विर्जिनिटी की कीमत 2284 पौंड लगाई।
जियो चेन की इस एड पर नाना नाम के एक व्यक्ति की नज़र पड़ी। नाना बीजींग के रहने वाले एक ब्लॉगर हैं।
नाना ने लड़की को सबक सीखने की ठान ली इसके लिए नाना ने लड़की से ग्राहक बनकर बात की और उससे होटल में आने को बोला । लड़की तय वक़्त पर होटल पहुँच गयी। और उसके बाद जो हुआ लड़की के होश उड़ गए। आगे जो हुआ वीडियो में देखें।