उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आयोग ने लेक्चरार, प्रोफेसर और कई पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए योग्य और आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं।
पदों की जानकारी- भर्ती में 718 लेक्चरार, 47 प्रोफेसर और अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जिसमें चयनित होने वाले लेक्चरार को 15600-39100 रुपये, प्रोफेसर को 37400-67000 रुपये पेस्केल दी जाएगी। इन पदों को आरक्षण के आधार पर विभाजित किया गया है।
योग्यता- लेक्चरार पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 55 फीसदी के साथ मास्टर किया होना आवश्यक है और नेट भी किया होना आवश्यक है। वहीं प्रोफेसर पद पर एमएससी किए हुए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा- लेक्चरार पदों के लिए 21 से 40 और प्रोफेसर पद के लिए 65 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश के एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया- उम्मीदवारों को वेबसाइट पर आवेदन कर आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालकर कार्यालय में भेजना होगा।
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 24 नवंबर 2017