मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशन का वायरलेस बिजनेस का बड़ा सेग्मेंट बंद होने वाला है। जब से मार्केट में रिलायंस जियो आया है तब से टेलीकॉम कंपनियों का मर्जर और खत्म होने का सिलसिला रूक नहीं रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कंपनी जीएसएम सर्विस का बड़ा हिस्सा नवंबर के आखिर तक बंद कर देगी। कंपनी ने अपने कर्मचारियों के साथ एक मैसेज शेयर किया है जिसमें कहा गया है कि 30 नवंबर को उनका कंपनी में आखिरी दिन होगा।
इसी क्रम में टाटा टेलीसर्विस को एयरटेल ने खरीद लिया है और इस तरह 149 साल पुरानी कंपनी टाटा ग्रुप का टेलीकॉ सेग्मेंट टाटा डोकोमो के खात्मे का रास्ता भी साफ हो गया। बाजार से एक और टेलीकॉम कंपनी खत्म होने को है और कंपनी जल्द ही आधिकारिक बयान जारी कर सकती है।
अपने डीएटएच सर्विस को भी अनिल अंबानी की रिलायंस कम्यूनिकेशन बंद करेगी क्योंकि अगले महीने ही कंपनी का लाइसेंस खत्म हो रहा है। एक अखबार में छपे विज्ञापन के मुताबिक रिलायंस कम्यूनिकेशन अपने डीटीएच सर्विस को 18 नवंबर से बंद कर रही है।
रिलायंस टेलीकॉम के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर गुरदीप सिंह जो पहले मोबिलिटी बिजनेस के सीईओ भी थे। उन्होंने कहा है, ‘हम एक स्थिति में हैं जहां हमें अब से 20 दिनों के अंदर अपने वायरेस बिजनेस को खत्म करने की जरूरत है। हमने इस बिजनेस को बनाए रखने की काफी कोशिश की है, लेकिन बावजूद इसके अब इसे 30 दिन से ज्यादा चलाया नहीं जा सकता है’ हालांकि इस ऑडियो रिकॉर्डिंग की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकती है, क्योंकि कंपनी ने अभी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर कुछ भी नहीं कहा है।