लखनऊ, समाजवादी पार्टी की कमान मिलने के बाद अखिलेश यादव ने आज पार्टी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है. इस नई कार्यकारिणी में अखिलेश यादव ने अपने पिता और पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबियों को तो जगह दी है लेकिन अपने चाचा शिवपाल यादव का पत्ता पूरी तरीके से काट दिया है.
सोमवार को जारी की गई 55 सदस्यों वाली नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी सूची में शिवपाल यादव का नाम नहीं है हालांकि शिवपाल अभी तक पार्टी का हिस्सा हैं. मगर, इस लिस्ट के जरिए अखिलेश ने उन्हें घोषित रूप से किनारे कर दिया है.
नई कार्यकारिणी में अखिलेश ने अपने दूसरे चाचा रामगोपाल यादव को प्रमुख महासचिव का पद दिया है तो वहीं आजम खां और राजेन्द्र चौधरी को महासचिव बनाया गया है.
बीएसपी छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए इंद्रजीत सरोज को अखिलेश यादव ने पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. सरोज चार बार विधायक रह चुके हैं और पिछले महीने ही सपा में शामिल हुए थे.
बता दें कि हाल ही में समाजवादी पार्टी का आगरा में राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था. जिसमें अखिलेश यादव को पांच साल के लिए पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था. इस आयोजन में न तो मुलायम सिंह पहुंचे थे और न ही शिवपाल यादव. हालांकि, दोनों ने अखिलेश को बधाई जरूर दी थी. शि