मुंबई : संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पद्मावती’ का शानदार ट्रेलर लॉन्च हो गया है। फिल्म में रानी पद्मावती के किरदार में दीपिका जौहर करती नज़र आयेंगी। वहीं दूसरी तरफ अलाउदीन खिलजी के किरदार में रणबीर सिंह पहली बार नेगेटिव अवतार में नज़र आ रहे हैं।
ट्रेलर में जिस तरह से अलाउदीन की दीवानगी और हैवानियत का मंज़र देखने को मिला है उससे अलाउदीन के जीवन के बारे में जानने की जिज्ञासा और अधिक बढ़ गयी है। इसी दिलचस्पी को और बढ़ाने के लिए आज हम आपको अलाउदीन की ज़िन्दगी के कुछ ऐसे पहलुओं से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्हे जानकर आपके होश उड़ जायेंगे।
काफूर से थे खिलजी के नाजायज़ सम्बन्ध
दिल्ली की सल्तनत के प्रमुख कलमकार और विचारक जियाउद्दीन बरनी ने अलाउदीन खिलजी की ज़िन्दगी से जुड़े एक ऐसे वाकये का ज़िक्र किया था जिसे जानकर आपके पैरों तले ज़मीन ही खिसक जाएगी। बरनी ने अपनी रचना बरनी ने अपनी किताब “तारीख-ए-फिरोजशाही” में लिखा कि खिलजी को अपनी सेना में भर्ती एक सैनिक से नाज़ायज़ इश्क़ हो गया था और काफूर को देखकर वो मुग्ध हो जाता था।
उसकी नज़रों में वासना की ऐसी झलक दिखाई देने लगी थी जिसे इश्क़ का नाम तो कतई नहीं दिया जा सकता है। काफिर के प्रति खिलजी की दीवानगी इस क़दर बढ़ गयी थी कि उसने काफिर को अपने शासन में दूसरा सबसे अहम ओहदा (मलिक नायब) दिया था। इसके बाद भी खिलजी की पीठ में खंजर घोपने में काफिर ने चूक नहीं की। बताया जाता है कि काफिर ने ही खिलजी की हत्या रचने की साज़िश की थी।
हज़ार रानियों के साथ किया पद्मावती नें जौहर
आपको बता दें कि जल्द रिलीज़ होने वाली फिल्म पद्मावती में भी इतिहास के उस पन्ने को पलटने की कोशिश की गयी है जिसमें राजपुताना आन है, स्त्री का स्वाभिमान है ,खिलजी की हैवानियत है और मौत ही उसका सुखद परिणाम है। बात इतिहास के उस मंज़र को दर्शाएगी जिसमें अलाउद्दीन खिलजी पद्मावती के राज्य पर हमला कर देता है, और किसी भी हाल में पद्मावती को हासिल करना चाहता है। जब रानी पद्मावती इज़्ज़त को खतरे में देखती हैं तो राज्य की लगभग कई हज़ार रानियोँ के साथ आग में कूद कर अपनी जान दे देती हैं,जिसे महारानी पद्मावती का जौहर कहा जाता है।
ज़िन्दगी भर करती रहीं रानी की चीखें परेशान
बताया जाता है कि अलाउदीन राज्य तो जीत गया मगर महारानी पद्मावती और उन हज़ारों रानियों की चीखों ने ज़िन्दगी भर उसका पीछा नहीं छोड़ा। अंत में ज़िन्दगी से तंग आकर उसके प्राण इतनी बेदर्दी से निकले की पूरा आकाश दहल उठा था।