नई दिल्ली : भारत की लीडिंग ऑनलाइन ट्रेवल और प्लेजर एक्टिविटी प्लेटफॉर्म कंपनी क्लीयरट्रिप ने बम्पर दिवाली सेल का आगाज कर दिया है। इसमें 18 अक्टूबर की सुबह 10 बजे तक वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर बुकिंग करने वाले ग्राहकों को लोकल होटल,फ्लाइट्स सर्विस और एक्टिविटी बुकिंग पर फ्री कैंसिलेशन की आकर्षक सुविधा मिलेगी। इसका मतलब ये है कि इस आकर्षक ऑफर का यूज़ करके आप रिलैक्स होकर यात्रा कर सकते हैं।
इसके अतरिक्त भी क्लीयरट्रिप लोकल होटलों, उड़ानों और अन्य गतिविधियों की बुकिंग पर फ्लैट 30 परसेंट के आकर्षक कैशबैक की भी पेशकश कर रहा है।यह कैशबैक सभी घरेलू होटल बुकिंग्स, सभी घरेलू उड़ानों और गतिविधियों पर लागू होगा।भारत से शुरू होने वाली अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग पर 25,000 रुपये तक के भारी कैशबैक की पेशकश की गई है।
क्लीयरट्रिप के मार्केटिंग एसोसिए के वाईस प्रेजिडेंट आशीष ध्रुवा ने इस सेल की विस्तृत जानकारी देते हुए ‘ कंपनी द्वारा चलाई जा रही इस दिवाली सेल का मेन पर्पस ये है कि बुकिंग की प्रक्रिया को और ज्यादा आसान बनाया जाए और कस्टमर्स को हो रही परेशानियों को कम किया जा सके।
हमारी नए मेगा सेल में हम घरेलू होटल, उड़ानों और गतिविधियों की बुकिंग पर कैंसिलेशन फ्री दे रहे हैं। हमें अब तक इस अभियान में जो रिस्पॉन्स मिला है, हम उससे बेहद खुश हैं और चाहते हैं कि देशभर में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों की यात्रा के सपने को पूरा कर सकें।
ग्राहकों को पेमेंट करने से पहले कूपन कोड ‘दिवाली’ का इस्तेमाल करना होगा, तभी उन्हें इस ख़ास ऑफर का लाभ मिल सकेगा।