holkar-stadium-

होलकर स्टेडियम पर निगम के मुताबिक़ एमपीसीए द्वारा बकाया 29 लाख का चेक देने के बाद ताला खोला गया है। निगम के डिप्टी कमिश्नर और उनकी टीम गुरुवार को होलकर स्टेडियम स्थित एमपीसीए के आफिस पहुंची जिसके बाद एमपीसीए के दफ्तर और स्टेडियम के दो मेनगेट भी सील किए गए। गुरुवार को ही निगम ने स्टेडियम के मेनगेट पर ताला जड़ दिया था।

नगर निगम 400 करोड़ रुपए की वसूली के टारगेट को लेकर शहर में अभियान चला रहा है। टैक्स जमा ना करने वालों के खिलाफ जप्ती और कुर्की जैसे एक्शन भी लिए जा रहे हैं।

एमपीसीए के पदाधिकारियों का कहना था कि वे पहले ही टैक्स जमा करा चुके हैं, जबकि निगम के अनुसार स्टेडियम पर 29 लाख का संपत्ति कर बकाया था।
दोनों पक्षों के बीच चर्चा के बाद शुक्रवार को एमपीसीए ने निगम को बकाया राशि का चेक सौंप दिया। इसके बाद निगम ने स्टेडियम का ताला खोल दिया।

यह भी पढ़ें पंजाब की टीम को बड़ा झटका, स्टेडियम ही हो गया सील

निगम कमिश्नर मनीष सिंह ने बताया स्टेडियम का कमर्शियल इस्तेमाल किया जा रहा है। मैदान और कंस्ट्रक्ट एरिया का टैक्स बकाया था। एमपीसीए मेंबर्स को हमने साफ कर दिया था कि पैसा जमा कराना होगा, वरना कुर्की भी हो सकती है।”