नई दिल्ली : बॉलीवुड के मि.परफेक्शनिस्ट इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म ”सीक्रेट सुपरस्टार” के प्रोमशन में बिजी हैं। फिल्म प्रोमशन के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे आमिर खान ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से भी मुलाक़ात की। इतना ही नहीं आमिर खान ने आडवाणी जी के लिए फिल्म ”सीक्रेट सुपरस्टार” की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी थी।
इस ख़ास स्क्रीनिंग के मौके पर आडवाणी जी की बेटी और कुछ ख़ास दोस्त भी मौजूद थे। बता दें कि वैसे तो लाल कृष्ण आडवाणी फ़िल्में नहीं देखते हैं मगर आमिर खान की पिछली दो फ़िल्में पीके और दंगल उन्हें काफी पसंद आयी थी। इस वजह से उन्होंने आमिर खान की इस नयी फिल्म को देखने में भी उत्सुकता दिखाई।
आमिर खान की आगामी फिल्म दंगल गर्ल ज़ायरा वसीम लीड किरदार में नज़र आ रही हैं। स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर पहुंचे आडवाणी जी ने फिल्म की और ख़ास तौर पर ज़ायरा वसीम की अदाकारी की भी खुलकर तारीफ़ की।
फिल्म के दौरान भी आडवाणी जी आमिर खान से फिल्म के दिलचस्प पहलुओं के बारे में भी बात करते हुए नज़र आये। आडवाणी जी और उनके दोस्तों को फिल्म इतनी पसंद आयी कि स्क्रीनिंग के बाद सभी ने स्टैंडिंग ओवेशन देकर फिल्म की तारीफ की थी।
बता दें कि आमिर खान स्टारर फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ 19 अक्टूबर यानी दिवाली के दिन ही रिलीज़ हो रही है। फिल्म के ट्रेलर के साथ-साथ फिल्म के सांग्स भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। अभी हाल ही में इस फिल्म का एक नया ‘सेक्सी बलिये’ सांग भी रिलीज़ हो गया है। फिल्म के अब तक के प्रोमोज को देखकर पता चलता है कि ये एक ऐसी मुस्लिम लड़की की कहानी को दर्शाती हुई फिल्म है जिसमें उसके म्यूजिक के लिए जूनून और समाज की बंदिशों के बीच चल रही जंग को दिखाया जाएगा।