मुंबई : बिग बॉस 11 के अब तक दो धमाकेदार हफ्ते पूरे हो चुके हैं। इस सीज़न में कंटेस्टेंट बन कर आयी टीवी की पॉपुलर बहु हिना खान(अक्षरा) घर में दलबदलू की नाम से मशहूर हो गयी हैं।
घर में आने से पहले भी वो अपना बॉडी वेट बदलने मतलब घटाने की वजह से भी फेमस हो गयी थी। ख़बरों के अनुसार ये रिश्ता क्या कहलाता की शूटिंग के दौरान से ही हिना खान ने बिग बॉस के घर में आने के लिए ज़ोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी थी।
सूत्रों के मुताबिक़ हिना खान ने बिग बॉस में स्लिम-ट्रिम दिखने के लिए लगभग 7 किलो तक का वजन कम किया था। शो में फिट दिखने के लिए हिना रोज़ जिम में घंटों वर्कआउट करती थी। इसके अलावा वो अपनी डाइट का भी पूरा ख्याल रखती थी।
शो में अट्रैक्टिव दिखने के लिए उन्होंने ख़ास रूप से डिज़ाइनर कपडे बनवाये थे और हिना चाहती थी कि वो इन ड्रेसेस में बेहद खूबसूरत लग सके।
इसलिए उन्होंने बिग बॉस में आने के लिए कई महीने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थी। इससे पहले हिना खान कलर्स के एक और रियल्टी शो खतरों के खिलाड़ी में भी काफी फिट नज़र आयी थी।
आपको बता दें कि हिना खान अपनी हेल्थ को लेकर काफी सजग रहती हैं। बिग बॉस के घर में भी कई घंटे वर्कआउट करती हैं।