नई दिल्ली : इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) ने क्रिकेट जगत में ऐतिहासिक बदलाव करते हुए आज चार दिवसीय टेस्ट को ट्रायल के आधार पर मंजूरी दे दी है। इस अनोखे ट्रायल मैच की शुरआत साउथ अफ्रीका और जिंबाब्वे के साथ होगी। दोनों के बीच ये मुकाबला 26 दिसंबर को खेला जाएगा। ICC ने भी ये साफ़ किया है कि इस अनोखे टेस्ट ट्रायल को 2019 वर्ल्ड कप तक प्रयोग के आधार पर खेला जा सकता है। अनुमान ये भी लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि बहुत जल्द ICC टेस्ट वर्ल्ड कप का भी ऐलान कर सकता है।
ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डेव रिचर्डसन ने कहा ‘ इस अनोखी शुरुआत करने के पीछे हमारी प्राथमिकता अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का ऐसा ढांचा तैयार करना है जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खासकर टेस्ट को नए संदर्भ और मायने मिले। रिचर्डसन ने कहा,‘ टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर पूरी चर्चा में यह स्पष्ट है कि हमें दूसरे विकल्प और नए प्रयोग तलाशने होंगे ताकि टेस्ट क्रिकेट का भविष्य लंबा हो।
आपको बता दें कि ICC द्वारा लॉन्च किये गए इस चार दिवसीय टेस्ट का पहला मैच साउथ अफ्रीका और जिंबाब्वे के बीच खेला जाएगा। यह एक डे-नाइट टेस्ट मैच होगा और गुलाबी गेंद से दूधिया रोशनी में खेला जाएगा।
ICC के इस फैसले से नाराज साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने इस पहल की निंदा करते हुए कहा, ‘मैं पांच दिवसीय क्रिकेट का फैन हूं। मेरा मानना है कि रोमांचक टेस्ट पांचवें दिन के आखिरी घंटे तक खिंचते हैं। यही उसकी खासियत है। चार दिवसीय क्रिकेट आसान होता है क्योंकि चार ही दिन खेलना होता है।’