नई दिल्ली : इस दिवाली अगर आप अपने किसी दोस्त अथवा रिश्तेदार को कोई ख़ास गिफ्ट देना चाह रहे हैं और आपके मन में उसकी कीमत को लेकर असमंजस चल रहा है तो निराश होने की ज़रूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसी शॉप का पता देने जा रहे हैं जहां से आप अपनी पसंद का कोई भी गिफ्ट खरीद सकते हैं और वो भी अपनी मनमुताबिक कीमत पर।
विजडम क्राफ्ट गिफ्ट
आज हम बात कर रहे हैं जुलाई 2010 में ‘मूव्ड बाय लव’ एनजीओ के द्वारा स्टार्ट किये गए ”विजडम क्राफ्ट गिफ्ट” शॉप की” जहां पर बेचे जा रहे किसी भी सामान पर कोई प्राइस टैग नहीं लगा होता है। इसका मतलब ये है कि ये पहली ऐसी दुकान होगी जहां कस्टमर्स खरीदी गयी चीजों के दाम तय करेंगे।
जितना मन हो उतने ही पैसे चुकाएं
विजडम क्राफ्ट की वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के मुताबिक़ यहाँ पर बेचे जा रहे प्रोडक्ट्स को उनकी प्रोडक्शन वैल्यू के हिसाब से ही बेचा जाता है। कंपनी के मुताबिक़ कस्टमर्स यहाँ आये और चीजें पसंद करें। जो भी आइटम उन्हें पसंद आता है उसे मनमुताबिक कीमत देकर खरीद सकते हैं। कंपनी के अनुसार अगर किसी भी कस्टमर को ये यकीन हो कि जो प्रोडक्ट वो खरीद रहा है उसकी असल कीमत 25 रुपये ही है तो वो कस्टमर सिर्फ 25 रुपये ही भुगतान कर सकता है।
मगर तय कीमत वाजिब हो
आपको बता दें कि विजडम क्राफ्ट शॉप गिफ्ट इकोनॉमी के मॉड्यूल पर काम करती हैं। इसके अंतर्गत किसी भी प्रोडक्ट्स की कीमत कंपनी नहीं तय करती है ये ग्राहक पर छोड़ दिया जाता है कि वो जो चाहे उतनी कीमत ही चुका सकता है मगर ये भी ध्यान देने योग्य है कि ग्राहक द्वारा तय कीमत वाजिब होनी चाहिये।
आकर्षक गिफ्ट आइटम्स हैं यहाँ
विजडम क्राफ्ट की शुरुआत गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर से हुई थी। अभी हाल ही में इसकी एक ब्रांच को पुणे में भी शुरू किया गया था। इस गिफ्ट शॉप में आपको डिज़ाइनर ड्रेसेस,हैंडीक्राफ्ट आइटम्स और भी कई तरीके के आकर्षक गिफ्ट आइटम्स मिल जाएंगे।
इन दो शहरों के लोग उठा सकते हैं फायदा
इस ख़ास ऑफर का लाभ अहमदाबाद और पुणे के लोग आसानी से उठा सकते हैं। आप इस गिफ्ट शॉप में जाइये और जो भी सामान आपको पसंद आये उसको अपनी पसंद की कीमत पर खरीद सकते हैं।