मुंबई : बिग बॉस का ये सीज़न शुरुआत से ही धमाकेदार और रोमांचक चल रहा है। शो के पहले ही दिन से शुरू हुई विकास और शिल्पा के बीच की तकरार अब तक ज़ारी है। इसके अलावा अब शो में अर्शी खान और सपना चौधरी की भी जंग शुरू हो गयी है।
अब तक अर्शी खान बिग बॉस के घर में हर एक सदस्य से बहस कर चुकी हैं और ख़ासकर प्रियांक और विकास को तो वो काफी भला-बुरा कह चुकी हैं। खुद अर्शी ने भी इस बात को माना है कि वो जानबूझकर लोगों से पंगे लेती हैं। बेमतलब पंगा लेने की वजह से इस बार वो गलत छोरी के हत्थे चढ़ गयी हैं।
दरअसल काफी समय से अर्शी-सपना के बीच जुबानी जंग ज़ारी है। मगर कल रात अर्शी ने बदजुबानी की हदें पार करते हुए सपना को कुछ ऐसा कह दिया कि हरियाणवी जाटनी का माथा फिर गया। उसके बाद जो सपना ने तांडव मचाया उससे घबराकर अर्शी को मदद के लिए बिग बॉस की ही शरण में जाना पड़ा।
दरअसल हुआ ये कि पिछले दिन टास्क के दौरान अर्शी ने सपना से अपने पांव दबवाये थे जिससे आहत होकर सपना ने कसम खा ली थी कि अब वो अर्शी खान को छोड़ेंगी नहीं। अगले दिन ही जब घर वाले राजा बने हितेन और रानी अर्शी की शादी की बात कर रहे थे तो सपना ने कहा ”कि हाँ जिसकी शादी सच में नहीं हो सकती है,उसको नकली में शादी कर लेनी चाहिए।” इसके बाद अर्शी ने सपना के प्रोफेशन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ”तो क्या जगह-जगह नाचने वालों की शादी होती है क्या ?”
इस बात को सुनकर सपना का जो पारा हाई हुआ उसके बाद तो वो अर्शी के पीछे साये की तरह पड़ गयी और बेलन लेकर वो मजाक के लहजे में कहती हुई नज़र आयीं कि ”मै अर्शी खान का सर फोड़ कर ही जाउंगी।” इस बात से अर्शी इतना घबरा गयीं कि शिल्पा के पास भाग कर गयीं। मगर शिल्पा के लाख दिलासा देने के बाद भी अर्शी के दिल से सपना का डर नहीं जा रहा था।
वो इतना अधिक घबरा गयीं कि उन्हें बिग बॉस से मदद की गुहार लगनी पड़ी। इसके बाद खुद बिग बॉस के समझाने के बाद ही जाकर सपना चौधरी शांत हो सकी।
जिस कदर शो की शुरुआत में ही ऐसी भयानक लड़ाइयां देखने को मिल रही हैं उससे ये अंदाजा तो बखूभी लगाया जा सकता है कि बिग बॉस का ये सीज़न अब तक का सबसे रोमांचक सीज़न साबित होगा।