नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी airtel ने JioPhone को टक्कर देने के लिए एक सस्ता 4G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके लिए भारतीय स्मार्टफोन मेकर Lava के साथ पार्टनर्शिप की है। कंपनी के मुताबिक इसके साथ कई आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं।
गूगल द्वारा सर्टिफाइड फोन है
airtel ने karban के साथ भी मिलकर Karban A40 Indian नाम का एक स्मार्टफोन फोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत सिर्फ 1,399 रुपये है। कंपनी के मुताबिक इसकी मार्केट प्राइस 3,499 रुपये होती है मगर यहाँ अब ये इतने कम दाम पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। एयरटेल के मुताबिक यह गूगल के द्वारा सर्टिफाइड फोन है और यह अब तक का सबसे सस्ता और बेहतर फुल टच स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है लेकिन इसके साथ कुछ शर्तें जिसके बारे में विस्तृत जानकारियां आगे दी जाएंगी।
फेसबुक, व्हॉट्सऐप का भी ले सकते हैं मज़ा
बता दें कि इस स्मार्टफोन में डुअल सिम ऑप्शन भी दिया गया है और इसमें गूगल प्ले स्टोर भी है यानी आप इसमें फेसबुक, व्हॉट्सऐप और गूगल जैसे ऐप्स का भी मज़ा बड़े आराम से ले सकेंगे।सबसे ख़ास बात ये है कि इस स्मार्टफोन के साथ कस्टमर्स को हर महीने सिर्फ 169 रुपये का रिचार्ज ही कराना होगा और इसके एवज में कॉलिंग्स और डेटा बेनिफिट्स भी मिलेगा।
36 महीने बाद कंपनी देगी 1000 रुपये
आपको बता दें कि इस फ़ोन को लेने से पहले आपको इससे जुडी खास शर्तों को भी जान लेना बेहतर होगा। अगर आपको ये फोन लेना है तो सबसे पहले 2,899 रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा और दो साल तक लगातार हर महीने 169 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इसके बाद अगर आपने लगातार 18 महीने तक इसे यूज कर लिया है तो एयरटेल आपको पहले 500 रुपये लौटाएगा और अगर 36 महीने यूज कर लिया तो कंपनी आपको 1000 रुपये दोबारा लौटाएगी।यानी कुल मिलकर कंपनी आपको 1500 रुपये वापस करेगी।
1000 रुपये पाने है तो 3000 का रिचार्ज ज़रूरी
अब अगर इस स्मार्टफोन को लेने के बाद आप इस फोन के साथ हर महीने 169 रुपये का रिचार्ज नहीं कराना चाहते हैं तो आप किसी भी अमाउंट का रिचार्ज करा सकते हैं और इसकी वैलिडिटी रिचार्ज के हिसाब से मिलेगी। हालांकि कैश रिफंड में योग्य होने के लिए 18 महीने के अंदर आपको कम से कम 3000 रुपये का रिचार्ज करना ही होगा। इतना करेंगे तो आपको 18 महीने पर 500 रुपये वापस कर दिए जाएंगे। दूसरे रिफंड यानी 1000 रुपये पाने के लिए आपको अगले 18 महीने तक फिर से 3000 रुपये तक का रिचार्ज करना होगा। इतनी सारी शर्तों को पूरा करने के बाद कहीं आपको 1000 रुपये वापस प्राप्त होंगे।
अनलिमिटेड कॉलिंग की मिलेगी सुविधा
169 के रिचार्ज पर आपको 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन 0.5GB डेटा मिलेगा। एयरटेल के मुताबिक यह स्मार्टफोन पूरी तरह से कस्टमर का होगा और कैश रिफंड पाने के लिए इसे लौटाने की जरूरत नहीं है।
कार्बन के साथ से खुश है airtel
भारती एयरटेल कंज्यूमर बिजनेस और सीएमओ राज पुदीपेद्दी ने कहा है, ‘भारत में एयरटेल मार्केट लीडर और 4G में कंपनी का होल्ड है। एयरटेल हर भारतीय को हाई स्पीड डेटा ऐक्सेस देकर डिजिटली एम्पावर करना चाहता है। हम कार्बन के साथ पार्टनर्शिप करके काफी खुश हैं और हमारा प्लान है कि हम आगे ऐसी ही स्मार्टफोन मेकर के साथ पार्टर्नशिप करके सस्ते स्मार्टफोन लाएंगे।
फीचर्स हैं कमाल के
Karbonn A40 में 4 इंच की टच स्क्रीन दिया गया है। इसमें एंड्रॉयड 7.0 नूगट दिया गया है और इसमें एयरटेल के प्री लोडेड ऐप्स दिए गए हैं। my airtel ,एयरटेल टीवी, विंक म्यूजिक और दूसरे ऐप्स इसमें मिलेंगे।
इसमें 1.3GHz का प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 1GB रैम है। इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है।बेसिक फोटोग्राफी के लए इसमें 2 मेगापिक्साल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।