मुंबई : बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ एक बार फिर से अपने हॉट और ग्लैमरस अवतार को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। कैटरीना कैफ की कातिल अदाएं पहले ही लाखों लोगों को अपना दीवाना बना चुकी हैं मगर इस बार जो फोटोशूट उन्होंने किया है उनकी तस्वीरें लोगों की जान लेने के लिए काफी हैं।
आपको बता दें कि कैटरीना कैफ ने हाल ही में ‘Harper’s Bazaar Bride इंडिया मैगजीन के लिए ब्राइडल फोटोशूट किया था जिनकी तस्वीरें आज सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। इस फोटोशूट में कैटरीना कैफ वेस्टर्न ड्रेस और ट्रेडिशनल ज्वैलरी के ब्लेंड के साथ बेहद ग्लैमरस अवतार में नज़र आ रही हैं।
कैटरीना कैफ का ये लुक शायद ही आपको किसी फिल्म या किसी दूसरे फोटोशूट में दिखा हो। कैटरीना का ये शाही लुक ब्राइडल ट्रेंड में एक नया ही रंग पेश करता नज़र आ रहा है।
सबसे ख़ास बात इस फोटोशूट की ये है कि कैटरीना पहली बार लाइट मेकअप के साथ कोई फोटोशूट किया है। लाइट मेकअप होने के बाद भी कैटरीना के इस लुक से नज़रें हटाना नामुमकिन है।
कैटरीना के इस फोटोशूट में मॉडर्न दुल्हन की परिभाषा साफ़ नज़र आ रही है। सफेद रंग की शीर गाउन के साथ जड़ाऊ नथ का कंबीनेशन बेहद आकर्षक है। इस फोटोशूट में कैटरीना वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों ही अवतार में कहर ढा रही हैं।
कर्ली स्टाइल बाल शीर ब्लू गाउन में कैटरीना बिलकुल जन्नत की हूर समान लग रही हैं। इसके अलावा कैटरीना के इंडो-वेस्टर्न लुक को भी दिलकश माना जा रहा है।
बार्बी डॉल कैटरीना हरे और सफ़ेद ऑफ शोल्डर गाउन और जेम स्टोन ज्वैलरी में किसी को भी अपना मुरीद बना सकती हैं।
इस फोटोशूट को देखकर साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल कैटरीना की बराबरी करना आज भी किसी सुपरमॉडल के बस की बात नहीं है।