मुंबई : बागबान, ओह गॉड तुस्सी ग्रेट हो जैसी कई शानदार फिल्मों में सलमान खान के साथ काम कर चुके बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस बार उनके साथ काम करने से मना कर दिया है। ख़बरों के अनुसार अभी हाल ही में अमिताभ बच्चन को सलमान खान की आने वाली फिल्म रेस-3 के लिए रोल ऑफर किया गया था। मगर अमिताभ बच्चन ने सलमान के इस ऑफर और फिल्म के रोल दोनों को ही ठुकरा दिया था।
इसके बाद से ही कयास लगाये जाने लगे थे कि अमिताभ का सलमान के साथ काम ना करने की मुख्य वजह ऐश्वर्या राय बच्चन हैं। पर बड़े दिनों से चल रही इन अफवाहों पर आज हम विराम लगाते हुए इसके पीछे के सच को आपके सामने लाये हैं।
दरअसल अमिताभ बच्चन ने सलमान की फिल्म रेस-3 में इसलिए काम करने से मना कर दिया था क्योंकि इस समय अमिताभ ”ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान” की शूटिंग में बिजी हैं और जल्द ही उनकी फिल्म 102 नॉट ऑउट भी जल्द रिलीज़ होने वाली है। इतने बिजी रहने की वजह से बिग बी ने इस ऑफर के लिए ना बोल दिया था।
खुद अमिताभ बच्चन ने भी इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि उन्हें रेस 3 के लिए रोल ऑफर हुआ था और फिल्म के निर्माताओं को अक्टूबर की ही डेट्स चाहिये थी जो मेरे लिए सम्भव नहीं था क्योंकि इस महीने के डेट्स वो पहले ही एक बायोपिक फिल्म ‘झुंड’ को दे चुके हैं।
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन इस समय टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के अलावा कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में भी बिजी हैं। बिग बी इस समय फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में देश से बाहर हैं जिसकी वजह से वो इस बार अपना जन्मदिन और दिवाली भी सेलिब्रेट करने के लिए यहाँ नहीं होंगे। ऐसे में रेस 3 के लिए डेट्स देना अमिताभ बच्चन के लिए पॉसिबल ही नहीं हो सकता है।
आपको बता दें कि रेस 3 के अब तक दोनों पार्ट में सैफ अली खान ही लीड रोल में नज़र आते थे मगर इस बार सैफ की जगह सलमान ने ले ली है और तो और सलमान इस रेस फ्रेंचाइजी का भी हिस्सा बन गए हैं।रेस 3 में सलमान खान के साथ जैक्लीन फर्नांडेज़ का नाम फ़ाइनल हुआ है।