इंडियन प्रीमियर लीग की की शुरुआत 5 अप्रैल से होनी है इस बीच खबर आई है कि किंग्स इलेवन पंजाब के घरेलू मैदान होलकर स्टेडियम को संपत्ति कर जमा नहीं करने के कारण सील कर दिया गया है।
इंदौर नगर निगम(आईएमसी) ने 29 लाख रूपये से ज्यादा का संपत्ति कर और अन्य स्थानीय करों का भुगतान न करने के कारण मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के एक आला अधिकारी के दफ्तर और होलकर स्टेडियम के दो मुख्य द्वारों को सील कर दिया।
पूरा मामला जाने
आईएमसी के उपायुक्त प्रताप सिंह सोलंकी ने बताया कि एमपीसीए पर वित्तीय वर्ष 2016-17 का 29 लाख नौ हजार 605 रुपए का संपत्ति कर और अन्य स्थानीय कर बकाया थे। बकाया करों का भुगतान नहीं किए जाने पर एमपीसीए के प्रशासनिक भवन में संगठन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) का दफ्तर और होलकर स्टेडियम के दो मुख्य द्वारों को मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1956 के तहत सील कर दिया गया।
इंदौर काहोलकर स्टेडियम पंजाब की टीम का आईपीएल 10 में होम ग्राउंड है। पंजाब की टीम इंदौर में 8,10 और 20 अप्रैल को तीन आईपीएल मैच खेलेगी। ये मैच क्रमश: राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जाएंगे।