मुंबई : & टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘बड़ो बहू’ की लीड एक्ट्रेस रिताशा राठौड़ शो में तो अपने किरदार के मुताबिक़ घाघरा-चोली पहने हुए बिलकुल सीधी-सादी घरेलू बहु के रूप में ही नज़र आती है।
मगर रियल दुनिया में ये अभिनेत्री काफी बोल्ड और बिंदास है।आपको बता दें कि इनदिनों रिताशा गोवा में अपनी गर्ल्स गैंग के साथ हॉलिडे मना रही हैं और इस दौरान उनका बोल्ड बिकनी अवतार भी नज़र आया।
रिताशा ने स्विमिंग पूल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में भी शेयर की हैं। जिनमें वो अपनी फ्रेंड्स के साथ मस्ती करती हुई नज़र आ रही हैं। काम से ब्रेक लेकर इनदिनों रिताशा गोवा में फुर्सत के पल बिता रही हैं।
हर रोज़ वो अपनी कोई ना कोई तस्वीर इंस्टाग्राम में पोस्ट करती ही रहती हैं। मगर ताज्जुब की बात ये है कि रिताशा अपनी इन तस्वीरों में बिलकुल अलग ही ग्लैमरस अवतार में नज़र आ रही हैं।
रिताशा ने अपनी एक बोल्ड तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, इससे बेहतर संडे कुछ और नहीं हो सकता. थैंक्यू यूनिवर्स।
रीयल लाइफ में रिताशा की पर्सनैलिटी एकदम अलग है। वह चुलबुली और बिदांस हैं। सेट पर बड़ो बहू बहुत मस्ती करती हैं.
सीरियल में हरियाणवी बहू का रोल निभा रही रिताशा के अपोजिट प्रिंस निरुला हैं। उनकी और प्रिंस की केमिस्ट्री लोग खूब पसंद कर रहे हैं।