vikaas

मुंबई : टीवी के सबसे धमाकेदार रियल्टी शो बिग बॉस को शुरू हुए 10 दिन हो गए हैं मगर इन दस दिनों के भीतर ही घर में इतना बवाल देखने को मिल गया है जितना शायद किसी सीज़न के दौरान भी ना मिला हो।big boss 11

पहले ही हफ्ते में आकाश के साथ हाथापाई करने की वजह से प्रियांक को घर से निष्कासित कर दिया गया और ज़ुबैर खान वोटिंग के चलते शो से एलिमिनेट हो गए। मगर अभी हाल ही में जो वाक्या देखने को मिला है वो बिग बॉस के इतिहास में अब तक नहीं देखने को मिला है।vikaas and priyaank

शो के एक कंटेस्टेंट विकास ने एक ऐसी हरकत कर दी कि जिसकी वजह से बिग बॉस की आंखे भी बाहर आ गयी और जिसका खामियाजा विकास को कालकोठरी जाकर भुगतना पड़ा। आपको बता दें कि शिल्पा शिंदे के बार-बार उकसाने की वजह से विकास ने अपना आपा खो दिया और हिना खान से भी लड़ाई मोल ले ली।vikaas and hina जब विकास को लगा कि पूरे घरवाले उसके खिलाफ हो गए हैं तो वो बाथरूम में जाकर रोने लगा। बाहर आते समय जब विकास ने देखा कि बिग बॉस के घर का एक गेट गलती से खुला हुआ है तो वो आनन्-फानन में उस गेट से बाहर भाग गए। बाद में शो के आयोजकों को उन्हें पकड़कर वापस घर के अंदर लाना पड़ा। इतनी बड़ी गलती करने की वजह से बिग बॉस ने विकास को कालकोठरी की सज़ा सुनाई।vikas,shilpa

आपको बता दें कि विकास ने जब से घर में कदम रखा है तभी से उनकी शिल्पा से नोंक-झोंक ज़ारी है इसके अलावा भी विकास की पुनीष और अर्शी खान से भी लड़ाई हो चुकी है। प्रियांक के घर जाने के लिए भी जब हिना ने विकास को ज़िम्मेदार ठहराया तो उनके आंसूं ही छलक गए। कालकोठरी की सज़ा देने का मकसद ये भी है कि विकास का दिमाग थोड़ी देर के लिए शांत रहेगा और उन्हें नए सिरे से सोचने का समय मिलेगा।