vishnu

कहा जाता है की जिसका ब्रहस्पति मजबूत होता है उसका सफल होना निश्चित होता है. ब्रहस्पति को गुरु भी कहते हैं. ये नव ग्रहों में सबसे अधिक शुभ ग्रह माना गया है. जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के पीछे गुरु ग्रह की स्थिति बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है.

लेकिन आज से गुरु की स्थ‍िति बदल रही है. मंगलवार 10 अक्टूबर यानी आज गुरु सुबह 6.28 पर 28 दिनों के लिए अस्त हो गये हैं. अब ये 7 नवंबर को उदय होंगे.

इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं होगा. खासतौर से शादी से संबंधित चीजें नहीं होंगी.

जानिये किस पर होगा सबसे ज्यादा असर

गुरु ग्रह कन्याओं और महिलाओं का भला करने वाला ग्रह माना जाता है. इसलिए इससे सबसे ज्यादा महिलाएं प्रभावित होंगी. इस अवधि को कन्याओं या महिला के लिए शुभ समय नहीं माना जाता है. उनकी पति, संतान और धन की स्थिति अच्छी नहीं होगी.

इसके साथ ही वो लोग भी प्रभावित होंगे, जिनकी कुंडली में गुरु कमजोर हैं.

उपाय

– हल्दी की गांठ पीले धागे और पीले कपड़े में बांधकर गले में पहने.

– हल्दी जल से मुंह धोएं.

– मां लक्ष्मी और विष्णु जी को केला चढ़ाएं.

धन के लिए उपाय

1. नौकरी में धन की आने वाली अड़चन दूर हो सोना या पीतल धारण करें.

2. गुरुवार को पीले वस्त्र विष्णु जी पर चढ़ाएं

3. गुरुवार पंडित जी को गुड़ खिलाकर आर्शीवाद लें.