मुंबई : बिग बॉस 11 का एक हफ्ता शानदार तरीके से बीत गया.पहले ही हफ्ते में आकाश को धक्का देने की वजह से सलमान नें प्रियांक को शो से निष्कासित कर दिया .इससे पहले वीकेंड के वार में सलमान एक अलग ही तेवर में नजर आये.सलमान नें जब घरवालों से सबसे नापसंद सदस्य का नाम पूछा तो घरवालों नें अर्शी का नाम लिया.जिसके फलस्वरूप सलमान नें अर्शी को ब्लैक बुल पर बैठने के लिए कहा,तभी अचानक सपना चौधरी नें अर्शी पर कमेन्ट करते हुए कहा कि ”वो तो ऐसी है कि इसी ड्रेस में भी बैठ सकती है.सपना का ये कमेन्ट सलमान को रास नहीं आया और उन्होंने सपना को हिदायत देते हुए कहा कि आप किसी भी लड़की की ड्रेस पर सवाल नहीं उठा सकती हैं.
इसके बाद तो जैसे सपना का पारा और अधिक चढ़ गया .अर्शी के बार-बार उकसाने के कारण सपना नें अपना असली जाटनी रूप दिखाते हुए अर्शी को धमकी देते हुए कहा ”चाहे बिग बॉस मुझे 2 मिनट बाद ही घर से निकाल दें कोई फर्क नहीं पड़ता मगर मै अर्शी को पीटकर ही जाउंगी.मुझे शो की परवाह नहीं अगर इस लड़की नें मुझसे पंगा लिया तो मै चप्पलों से पीटकर ही जाउंगी.” आपको बता दें कि इससे पहले भी सपना घर की सबसे यंग सदस्य ज्योति को भी मारने की धमकी दे चुकी हैं. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सपना कुछ उखड़ी-उखड़ी सी नजर आ रही हैं इसलिए उनकी घर में जल्दी किसी से बन भी नहीं पार रही है.कल रात के एपिसोड में भी सुल्तानी अखाडा के राउंड में जब सपना अर्शी से मुकाबला हुआ तो उन्होंने जमकर बदला लेते हुए अर्शी को चारो खाने चित्त कर दिया.
आपको बता दें कि सपना चौधरी एक पोपुलर स्टेज डांसर हैं .हरियाणा समेत देश भर में इनके चाहने वाले लाखों की तादाद में हैं.पिता के निधन के बाद से सपना नें घर की जिम्मेदारियां सँभालते हुए डांस को अपना पेशा बनाया.सपना की पोपुलार्टी इतनी अधिक है कि एक परफॉरमेंस का सपना लाखों में पेमेंट लेती हैं.