राजधानी के गोमती नगर थाना क्षेत्र के विपुल खंण्ड में एक पागल किस्म के युवक ने निर्माणाधीन मकान में घुसकर दो लोगों को फावड़े से काट डाला। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां तांडव करता रहा। हंगामा होते देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। बताया जा रहा है कि घटना के 3 घण्टे बाद तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
सिरफिरा वहां गए लोगों पर भी पथराव करता रहा-
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सिरफिरे ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। किसी तरह पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और लहूलुहान हालत में युवकों को डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि जिन युवकों पर फावड़े से हमला हुआ वह गोंडा जिले के रहने वाले हैं। लखनऊ में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।