केरल में बीजेपी की जन रक्षा यात्रा के बाद सूबे में बड़ा सियासी संग्राम खड़ा हो गया है। भगवा ब्रिगेड के हमलों के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने बीजेपी-आरएसएस पर पलटवार किया है।
मुख्यमंत्री विजयन ने साफ तौर पर कहा है कि, उन्हें कोई नहीं डरा सकता है। इसके अलावा उन्होंने हत्याओं के लिए भी आरएसएस पर ही आरोप लगा दिया है। विजयन ने आरोप लगाया है कि, ‘हत्या और हमले करने वालों से RSS के वरिष्ठ लोगों के सीधे लिंक हैं।’
बीजेपी पर साजिश का आरोप-
केरल के मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर शांति भंग करने का आरोप भी लगाया है। विजयन ने कहा कि, ‘बीजेपी केंद्र सरकार की ताकत की मदद से सेक्यूलरिज्म को बर्बाद करने में जुटी हुई है।’
‘सीख की जरूरत नहीं’-
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री विजयन ने गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर भी बीजेपी पर वार किया है। विजयन ने कहा कि, ‘गोडसे को भगवान बोलने वालों से हमें शांति की सीख लेने की जरूरत नहीं है।’
3 अक्टूबर को शुरू हुई यात्रा-
आपको बता दें कि केरल में बीजेपी-आरएसएस से जुड़े लोगों की हत्याओं को आधार बनाते हुए बीजेपी ने 3 अक्टूबर से ‘जन रक्षा यात्रा’ की शुरुआत की है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यात्रा का आगाज करते हुए केरल पर राजनीतिक हत्याओं का आरोप लगाया था। बुधवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी केरल सरकार पर बीजेपी-आरएसएस कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया था।
ये यात्रा 17 अक्टूबर तक चलेगी। जिसमें केंद्र सरकार के मंत्री भी हिस्सा लेंगे। बीजेपी ने इस यात्रा को देशव्यापी रूप दिया है। बुधवार को कई राज्यों में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केरल की घटनाओं पर विरोध जताया है।