राजधानी लखनऊ के कैसरबाग इलाके में स्थित जिला एवं सत्र न्यायलय में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बम धमाके की आवाज सुनाई दी। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस को आशंका है कि धमाके की आवाज सुतली बम भी हो सकती है। पुलिस जांच रही है कि यहां किसी क्रैकर का उपयोग किया गया था या कुछ विस्फोटक सामग्री है। फ़िलहाल मौके पर एसएसपी दीपक कुमार, पुलिस बल और सुरक्षा एजेंसियां सिविल कोर्ट का चप्पा-चप्पा तलाशने में जुटी हैं।