यूपी का इलाहाबाद जिले इन दिनों अपराधियों का गढ़ बन चुका है। बैखौफ अपराधी लगातार संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे ही बेखौफ अपराधियों ने कर्नलगंज थाना क्षेत्र में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक बीते विधानसभा चुनाव में भदोही जिले की ज्ञानपुर सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुका है।
घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। वहीं बसपा नेता की मौत के बाद हत्यारों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर उनके समर्थकों ने सड़कों पर हंगामा किया।
खबरों के मुताबिक बसपा नेता के समर्थकों ने बस में तोड़फोड़ करते हुए बस में आग लगा दी। फ़िलहाल पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। बताया जा रहा है कि उपद्रवियों और पुलिस के बीच पथराव हो रहा था। बवाल के चलते कई मीडियाकर्मी घायल हुए हैं। वहीं इलाके में तनाव बना हुआ है, मौके पर कई थानों की पुलिस फ़ोर्स बुला ली गई है।