Yogi

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार सूबे की सत्ता में अपने 6 महीने पूरे कर चुकी है। अब आज एक और कैबिनेट मीटिंग होने जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे।

कैबिनेट बैठक आज-
शाम 6 बजे योगी सरकार की कैबिनेट बैठक होगी। योगी सरकार की कैबिनेट मीटिंग लोकभवन में होगी। ये बैठक शाम 6 बजे लोकभवन में बुलाई गई है। इस बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।

पिछली कैबिनेट के फैसले-
कैबिनेट मीटिंग के बाद अनुपमा जायसवाल, श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थ नाथ सिंह के साथ दारा सिंह प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। श्रीकांत शर्मा ने कहा कि 25 फीसदी गरीब बच्चों को नियमित एडमिशन मिलना चाहिये। बेसिक शिक्षा परिषद की नियुक्ति में लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा। एक पेपर देना होगा 60% लिखित होगा बाक़ी 5 साल होने पर 2.5 वेस्टिज देंगे जोकि 25 अंक होगा इससे अधिक नहीं दिया जाएगा। टीईटी पास करना ज़रूरी है.
अनुपमा जायसवाल ने बताया कि शिक्षा मित्रों को नियुक्ति में वेटेज देंगे।

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि कुल 7 बिंदुओं पर चर्चा हुई है-
पंडित दीनदयाल खादी मैन्युफैक्चरिंग पर छूट का प्रस्ताव पास हुआ। प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग पर 10 फीसदी छूट को 15 फीसदी कर दिया गया। इसके वजह से खादी को बढ़ावा मिलेगा। प्रदेश में खादी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा। पुलिस विभाग के पूर्व निर्मित जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण का प्रस्ताव पास हुआ। 12 जिलों में ये भवन हैं जिसमें 19 लाख का खर्च आएगा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में स्टोर अटेंडेंट को समूह घ से समूह ग में ले गए।