टेलीविज़न एक्ट्रेस मौनी रॉय टेली वर्ल्ड की हॉट लड़कियों में से एक हैं. ‘देवों के देव महादेव’ में उन्होंने ‘सती’ के खूबसूरत अवतार से लोगों का दिल जीता और उसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुद कर नहीं देखा. मौनी के जन्मदिन के अवसर पर उनके फैन्स उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर बधाई सन्देश भेज रहे हैं.
नागिन के बाद अब मौनी बहुत जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ में नज़र आएँगी. अपने बर्थडे पर मौनी ने इन्स्टाग्राम पर LBD में बहुत ही खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है. इस पोस्ट का मौनी ने कैप्शन दिया है “Click my picture I feel beautiful tonight … #birthday”, इसमें कोई शक नहीं कि इस फोटो में मौनी बेहद हॉट लग रही हैं. अगर आपने ये फोटो मिस कर दी है तो हम दिखाते हैं
मौनी के फैन्स उनके अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित हैं. ‘गोल्ड’ की कहानी हॉकी प्लेयर बलबीर सिंह के ईवन पर आधारित है, जिन्होंने 1948 में भारत के लिए ओलिंपिक मैडल जीता था. मौनी इस फिल्म में बंगाली करैक्टर प्ले कर रही हैं. इस फिल्म की वो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें मौनी अपने फैन्स को इम्प्रेस कर रही हैं.
ये भी खबर है कि मौनी सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा के साथ भी फिल्म कर रही हैं. सुनने में आ रहा है कि फिल्म का टाइटल ‘रात बाकी है’ है. इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा अगर मौनी का नाम जल्द ही बॉलीवुड की लीडिंग हीरोइनों में शुमार हो जाए.
देखिये मौनी की हॉट फ़ोटोज़