टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 334 रन बनाए और टीम इंडिया के सामने 335 रनों का लक्ष्य रखा।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर ने शानदार 124 रनों की पारी खेली, इसके साथ ही अपने 100वें मैच को यादगार भी बनाया। वहीं फिंच ने भी उनका बखूबी साथ निभाते हुए 231 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप कर डाली। फिंच हालांकि शतक से चूक गए और 94 रन बनाकर आउट हो गए। टीम इंडिया की तरफ से उमेश यादव ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स-
231 रनों के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर के रूप में पहला झटका लगा। 34.6 ओवर में केदार जाधव ने की गेंद पर डेविड वॉर्नर को अक्षर पटेल ने कैच कर लिया। वॉर्नर 124 रन बनाकर आउट हो गए। वॉर्नर के बाद आरोन फिंच भी क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 35.5 ओवर में उमेश यादव की गेंद पर हार्दिक पंड्या के हाथों कैच हो गए। फिंच अपने शतक से भी चूक गए थे, वो 94 रन बनाकर आउट हुए।
5 रन बाद ही उमेश यादव ने तीसरा झटका भी दे दिया। 37.1 ओवर में स्टीव स्मिथ (3) उमेश यादव की गेंद पर विराट कोहली को कैच दे बैठे। पहले विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 231 रन की पार्टनरशिप हुई, मगर इसके बाद 5 रन के अंदर तीन विकेट गिर गए।
100 वें वनडे में वॉर्नर का शतक-
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर अपने वनडे करियर का 100वां मैच खेल रहे हैं। 100वें मैच में तूफानी शतक जड़कर वॉर्नर ने इसे यादगार बना दिया है। यह वॉर्नर का 14वां वनडे शतक था। इसी के साथ ही अपने 100वें वनडे मैच में शतक जड़ने वाले डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले अपने 100वें वनडे में सर्वाधिक स्कोर (81) ज्योफ मार्श के नाम था। मगर वॉर्नर ने शतक जड़कर उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम इंडिया को पहले गेंदबाजी करने को दी। ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो बदलाव हुए है। ग्लेन मैक्सवेल और एश्टन एगर टीम से बाहर हैं, उनकी जगह मैथ्यू वेड और एडम जाम्पा को टीम में शामिल किया गया है। वहीं टीम इंडिया में तीन बदलाव हुए हैं। कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार टीम से बाहर हैं। उनकी जगह उमेश यादव, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल टीम में शामिल हुए हैं।
विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम सीरीज में पहले ही 3-0 से अजेय बढ़त ले चुकी है। टीम इंडिया ने उसे बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग हर मोर्चे पर पछाड़ा है। टीम इंडिया सीरीज जीत चुकी है, मगर फिर भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी आक्रामकता में कोई कमी नहीं आएगी। भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। चेन्नई, कोलकाता और इंदौर में जिस तरह टीम इंडिया ने प्रदर्शन किया है, उसे देखकर लगता है कि चौथे वनडे में उसे जीत से रोकना आसान नहीं होगा।
बेंगलुरु में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार-
टीम इंडिया ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक 19 मैच खेले हैं, जिनमें से 13 मैचों में उन्हें जीत मिली है और 4 मैचों में विराट ब्रिगेड को हार का मुंह देखना पड़ा है। इसके साथ ही एक मैच बेनतीजा जबकि एक मैच टाई रहा है।
दोनों टीमें-
भारत : अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, मनीष पांडे, एमएस धोनी, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, यजुवेंद्र चहल
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंडसकॉम्ब, मैथ्यू वेड, पैट कमिॆस, नेथन कुल्टर नाइल, केन रिचर्डसन, एडम जाम्पा