छोटे परदे का विवादास्पद रियलिटी शो Big Boss का सीजन 11 जल्द ही ऑन एयर होने जा रहा है . हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान ही इसे होस्ट करेंगे . 1 अक्टूबर से रात 9 बजे कलर्स चैनल पर इसे प्रसारित किया जाएगा. अब तक Big Boss के फैन्स को बस यही पता है लेकिन जो ख़ास बात उनके दिलों में हलचल मचा रही है वो ये है कि आखिर इस बार Big Boss के घर में धूम मचाने कौन-कौन से contestants आ रहे हैं. तो आइये हम इसमें आपकी थोड़ी मदद कर देते हैं. तो पिछले साल की ही तरह इस साल भी Big Boss के घर में सेलिब्रिटीज और कॉमन मिले-जुले contestants रहेंगे. हम यहाँ पर contestants की एक लिस्ट दे रहे हैं जिनके इस बार participate करने की संभावना सबसे ज्यादा है.
- हिना खान
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से फेमस हुईं. अगर रिपोर्ट्स की मानें तो हिना Big Boss सीज़न 11 का हिस्सा हो सकती हैं.
2. नीति टेलर
टीवी स्टार नीति टेलर जिन्हें टीवी शो ‘गुलाम’ में देखा जा सकता है, को इस बार Big Boss सीजन 11 के लिए अप्प्रोच किया गया है. टीवी सेरिअल्स के अलावा नीति ने कुछ तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है.
3. ज्योति कुमारी
बिहार के पटना की ज्योति कुमारी निश्चित ही Big Boss के दर्शकों के लिए रोल मॉडल बनेंगी. साधारण से पृष्ठभूमि से आने वाली ज्योति की आँखों में हज़ारों सपने हैं जिन्हें वो सच करना चाहती हैं .
4. शिवानी दुर्गा
शिवानी दुर्गा नोएडा से हैं. शिवानी अध्यात्मिक गुरु हैं और ‘तांत्रिक’ सिद्धि प्राप्त हैं. उन्होंने शिकागो यूनिवर्सिटी से दो पीएचडी भी की हैं.
5. विकास गुप्ता
विकास गुप्ता indian टेलीविज़न प्रोडूसर, स्क्रीनराइटर, और एक्टर हैं. Big Boss सीजन 11 से विकास अपने करियर की नयी यात्रा की शुरुआत करेंगे.
6. सपना चौधरी
सपना चौधरी फेमस स्टेज परफ़ॉर्मर हैं. जब लोगों ने इन्हें अश्लील कहा तो अपने जवाब से सपना ने सबकी बोलती बंद कर दी. सपना ने कहा,” अगर मैं अश्लील हूँ तो बॉलीवुड में आइटम नंबर करने वाली हर हीरोइन अश्लील है.”
7. ज़ुबीर खान
ज़ुबीर खान अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहीम की बहन हसीना पारकर के दामाद हैं.
8. अबरार ज़हूर
एक्टर और मॉडल अबरार ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म नीरजा के नेगेटिव करैक्टर से हुई थी.
9. प्रियंक शर्मा
अपने गुड लुक्स और मस्कुलर बॉडी से लाखों लड़कियों का दिल चुराने वाले splitsvila10 के विजेता रहे प्रियंक शर्मा इस साल Big Boss के घर में प्रवेश पा सकते हैं.
10. बेनाफ्षा सूनावाला
MTV VJ बेनाफ्षा सूनावाला ने MTV Roadies X4 (2016) में वाइल्ड कार्ड एंट्री के ज़रिये प्रवेश पाया था. बेनाफ्षा ने बिज़नस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. Big Boss सीजन 11 में इनके आने की सुगबुगाहट है.
11. राव करन यादव
मानेसर के राव करन यादव समसेवी हैं. इनके भी बिग बॉस में आने की संभावनाएं हैं.