लखनऊ, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरुद्ध निरंतर रूप से कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार की रिपोर्ट के आधार पर जनपद में 10 और व्यक्तियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। जिन पर गुंडा एक्ट लगाया है उनके संबंध में जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि योगेश उर्फ योगी पुत्र सुखपाल सिंह निवासी इटैडा थाना बिसरख जनपद गौतम बुद्ध नगर, लोकेश उर्फ लाला पुत्र कालूराम यादव निवासी इटैडा थाना बिसरख जनपद गौतम बुद्ध नगर, शहनवाज पुत्र बाबू निवासी मोहल्ला मेवतियान कस्बा व थाना दादरी जिला गौतम बुद्ध नगर, प्रतीक सैनी पुत्र गुलाब निवासी तिगरी थाना बिसरख जनपद गौतम बुद्ध नगर, आसिफ अली पुत्र हसरत अली निवासी ग्राम अच्छेजा थाना दनकौर जिला गौतम बुद्ध नगर, गुलजार पुत्र हनीफ ग्राम घोड़ी बछेड़ा थाना दादरी जिला गौतम बुद्ध नगर, प्रदीप उर्फ बाटो पुत्र पप्पू रावल निवासी ग्राम घोड़ी बछेड़ा थाना दादरी जिला गौतम बुद्ध नगर, माजिद पुत्र ताहिर निवासी कस्बा बिलासपुर थाना दनकौर जिला गौतम बुद्ध नगर, केशव पुत्र मेघराज ग्राम घोड़ी बछेड़ा थाना दादरी जिला गौतम बुद्ध नगर, नवीन पुत्र सतवीर निवासी ग्राम कटहरा थाना दादरी जिला गौतम बुद्ध नगर पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर सभी पर गुंडा एक्ट लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से गुंडा प्रवृति के व्यक्तियों पर निरंतर रूप से कार्रवाई लगातार की जाएगी और जो कानून का पालन करेंगे उनका जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग किया जाएगा ।