Xiaomi

आपको बता दें कि बीते दिनों फ्लिप्कार्ट और अमेजन ने भारी छूट के तहत खूब फ़ोन बेचे। लेकिन आज हम आपको ऐसी एक खास ऑनलाइन websites के बारे मे बताने जा रहे हैं। बात दें कि अब शाओमी का बंपर सेल ऑफर आज से शुरू हुआ है। जिसके तहत ये शानदार Xiaomi मोबाइल (xiaomi mobile) आज सिर्फ 1 रुपये में आपका हो सकता है।

Xiaomi दिवाली सेल-
बता दें कि अब फोन कंपनी खुद की वेबसाइट पर बड़े ऑफर्स के साथ प्रोडक्ट्स सेल ला रही हैं। जिसके तहत ग्राहकों को बंपर ऑफर्स के साथ-साथ कई कॉन्टेस्ट भी खेलने का ऑफर भी दिया गया है। आपको बता दें कि शाओमी क सेल में Mi.com में लिस्ट किए गए प्रोडक्ट्स पर बड़े ऑफर्स हैं। वहीँ इस लिस्ट में इसमें ये सारे फोन शामिल है। Redmi 4, Redmi Note 4, Mi Max 2, Redmi 4A, Mi A1 Android One. इस तीन दिन के सेल में 11 am और 5 pm को 1 रुपये वाले फ्लैश सेल का भी आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के तहत ग्राहक इन 3 दिन रोज 1 रुपये में प्रोडक्ट्स खरीद पाएंगे। वहीँ इस शोपिंग के साथ साथ ग्राहक बंपर ऑफर जीत सकते हैं।

इन मॉडल्स पर भी बंपर छूट-
आपको बता दें कि Mi Air Purifier 2 सेल में 9,999 रुपये की जगह 8,499 रुपये में उपलब्ध है। इसके साथ ही ग्राहक बाकी बड़े ऑफर्स और डिस्काउंट्स जानने के लिए कंपनी की वेबसाइट का रूख कर सकते हैं।