बेंगलुरु, क्या छोटे क्या बड़े सब पर सेल्फी और ग्रुफी का क्रेज़ इस कदर चढ़ा है कि इसके चक्कर में उन्हें किसी का भी ध्यान नहीं रहता । कई लोगों को इस वजह से जान तक गंवानी पड़ी है। तब भी लोगों पर से इसका सुरूर कम होने का नाम तक नहीं ले रहा है ।
ऐसा ही एक हादसा बेंगलुरु के पास रामनगर जिले में हुआ जहां तालाब में नहाने गए छात्रों में से एक की पानी में डूबने की वजह से मौत हो गयी ।
जानकारी के मुताबिक जयनगर के नेशनल कॉलेज में पढ़ाई कर रहा विश्वास (17 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ रविवार को पिकनिक मनाने बेंगलुरु शहर से करीब 40 किमी दूर रामागोंद्लू बेट्टा गया था। जहां वह उस वक्त डूब गया जब उसके दोस्त अपने मोबाइल फोन में ग्रुफी कैद कर रहे थे।
आश्चर्यजनक है कि विश्वास के डूबने के वक्त भी उसके दोस्त तस्वीरें खींच रहे थे और उनका ध्यान विश्वास की ओर नहीं गया। तालाब में डूबने की वजह से विश्वास की मौत हो गई. डूबते विश्वास की तस्वीर भी उसके दोस्तों की ग्रुफी में कैद हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्वास के दोस्तों को उसके मौत की खबर भी बहुत देर में लगी। जब उन्हें विश्वास की गुमशुदगी का एहसास हुआ वह डूब चुका था। बता दें कि जिस वक्त विकास के दोस्त उसे खोज रहे थे तभी एक साथी ने मोबाइल में कैद तस्वीरों को देखा जिसमें विश्वास तालाब में डूबता नजर आया। बताया जा रहा है कि विश्वास का शव तालाब में करीब 10 फीट नीचे मिला।