नई दिल्ली, अगर आप ट्विटर पर ट्वीट की 140 करैक्टर की लिमिट से परेशान हैं तो ये आपके लिए अच्छी ख़बर है। जल्द ही 140 करैक्टर ट्वीट की बंदिश ख़त्म होने जा रही है। ट्विटर ने फैसला लिया है कि ट्वीट की करैक्टर लिमिट डबल कर दी जायेगी। 280 करैक्टर्स वाले ट्वीट की टेस्टिंग भी ट्विटर ने शुरू कर दी है । ट्विटर के को फाउंडर जेक डोर्सी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी।
यानी अब आप 280 करैक्टर वाली ट्वीट कर पाएंगे। कई लोगों को ट्वीट की करैक्टर लिमिट से बहुत परेशानी थी। जल्द ही उनकी ये परेशानी ख़त्म होने जा रही है।
ट्विटर अपने कुछ चुनिंदा ट्विटर यूज़र्स को टेस्टिंग प्रोसेस के दौरान 280 करैक्टर की ट्वीट करने की सुविधा देगा। यदि ये टेस्टिंग सफल रही तो सभी ट्विटर यूज़र्स के लिए ये सुविधा मुहैया करवा दी जायेगी।
आपको बता दें कि साल 2016 में ट्विटर ने ट्वीट की करैक्टर लिमिट 10 हज़ार करने के लिए कदम बढ़ाया था लेकिन बाद में सीईओ जेक डोर्सी इस फैसले से पीछे हट गए थे।
280 करैक्टर लिमिट करके ट्विटर को भरोसा है कि अब ज़्यादा लोग उनसे जुड़ पाएंगे।