Divya-Bhatnagars

मुंबई : टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर जो लास्ट बार ज़ी टीवी के पॉपुलर शो ‘सेठजी’ में अदाकारी करते हुए नज़र आयीं थी इस समय बेहद दुखी हो गयी हैं। उनके 65 वर्षीय पिता विनय कुमार जी आज सुबह से ही अचानक लापता हो गए हैं। विनय कुमार अपनी पत्नी और बेटे के साथ दिल्ली स्थित अपने घर में रहते थे। बेटे के अनुसार वो अपने हेल्थ चेकअप के लिए गए हुए थे मगर उसके बाद से घर वापस लौटकर नहीं आएं हैं। सूत्रों के अनुसार उन्हें लास्ट बार कनॉट प्लेस में देखा गया था।एक्ट्रेस दिव्या के परिवारजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। मगर अब तक की सबसे बुरी खबर ये आ रही है कि दिव्या के पिता का मोबाइल दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर पड़ा मिला है। जिससे पुलिस आशंका लगा रही है कि कहीं कोई अनहोनी ना हो गयी हो ? दिव्या का पूरा परिवार इस समय सदमें में है और और फैमिली का प्रत्येक मेंबर आसपास के सभी अस्पतालों में विनय भटनागर को तलाश रहे हैं।दिव्या अपने काम के सिलसिले में अपने परिवार से दूर मुंबई में रहती हैं पर जैसे ही आज सुबह उन्हें अपने पिता की खबर मिली है तुरंत ये एक्ट्रेस आनन्-फानन में दिल्ली अपने परिवार के पास रवाना हो गयी है।एक्ट्रेस दिव्या भटनागर ने मीडिया को बताया कि ”उनके पिता अपने हेल्थ चेकअप के लिए गए थे और उसके बाद वो मेरी दादी के घर जाने वाले थे पर वो उनके घर पहुंचे ही नहीं। जब उनके भाई ने पापा को फ़ोन मिलाया तो उनका फोन भी नहीं लग रहा था। काफी तलाशने के बाद भी जब उनका कोई पता नहीं चला तो मेरे भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मगर हमारे परिवार के लिए सबसे बड़ी दुःख की बात ये है कि मेरे पिता का मोबाइल दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर पड़ा मिला है। जिसके बाद से ही हमारा पूरा परिवार सिर्फ ये दुआ कर रहा है कि मेरे पिता जहां पर भी हो बस सुरक्षित हों और जल्द घर वापस आ जाएं।”

आपको बता दें कि एक्ट्रेस दिव्या भटनागर ने ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” ,संस्कार- धरोहर की और सिलसिला ये प्यार का आदि कई पॉपुलर सीरियल्स में काम किया है। सीरियल ”प्रीतो” में दिव्या पहली बार लीड रोल में नज़र आयीं थी।