लखनऊ: यहां के मड़ियांव थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है। महिला ने आरोप लगाया है कि उसके साथ एक झोलाछाप डॉक्टर ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर उसके साथ बलात्कार किया।
बता दें कि पीड़िता अपने पति के साथ आरोपी के क्लीनिक पर इलाज कराने गई थी। आरोपी ने महिला के पति को ग्लूकोज की बोतल चढ़ाने की बात कहकर गुमराह करके घर भेज दिया।
तभी महिला के साथ क्लीनिक अंदर से बंद करके रेप की वारदात को अंजाम दिया गया।
होश में आने के बाद पीड़िता ने जब ये बात अपने पति को बताई। पति ने जब आरोपी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की तो आरोप मामला दबाने के लिए पीड़ित पति को 25 हजार का ऑफर करने लगा।
पीड़ित महिला के पति की तहरीर पर मड़ियांव पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी झोलाछाप डॉक्टर सत्य नारायण सिंह को गिरफ्तार कर लिया।