मुंबई : स्टार प्लस के धमाकेदार डांस रियल्टी शो ”डांस प्लस सीज़न 3” का सबसे बड़ा डांस मास्टर मिल गया है। लगभग 15 हफ़्तों तक चले इस नॉनस्टॉप एंटरटेनमेंट डांस शो में सब को मात देकर असम के ”बिर राधा शेरपा” ने ये खिताब अपने नाम किया है।18 साल के बीर कैप्टेन पुनीत पाठक की टीम में थे।बिर ने पूरे सीज़न में अपने हर एक परफॉरमेंस में कमाल का डांस किया था। शायद ही ऐसा कोई एपिसोड हुआ हो जिसमें बिर को रेमो सर से डबल प्लस ना मिला हो। महज 18 साल के इस सुपर डांसर ने बेस्ट सोलो डांसर का टैग भी हासिल किया है। डांस प्लस 3 के ग्रैंड फिनाले में स्पेशल गेस्ट के रूप में डांस के देवा प्रभुदेवा ने खुद बिर राधा शेरपा को विनर की ट्रॉफी सौंपी। बीर को फाइनल जीतने के साथ ही 25 लाख रुपये कैश प्राइज और हुंडई के ब्रांड न्यू Elite i 20 कार भी इनाम में मिली। इसके अतरिक्त भी बीर राधा शेरपा को अमेज़न के तरफ से 1 लाख रुपये का वाउचर और सुजुकी जिक्सर SFFi बाइक भी मिली।
कैप्टेन धर्मेश की टीम के डांसर अमरदीप सिंह नाट सेकंड रनर-अप बने और धर्मेश की टीम के एक और ड्यूल कंटेस्टेंट तरुण-शिवानी तीसरे पायदान तक ही पहुँच पाए। इनदोनों कंटेस्टेंट ने भी पूरे सीज़न भर गजब की पर्फॉर्मन्सेस दी थी।फ़ाइनल का खिताब जीतने वाले बिर राधा शेरपा के नाम में राधा नाम है वो इनकी माँ का है।बिर ने अपने पिता के नाम को नहीं बल्कि अपनी माँ के नाम को अपने साथ जोड़कर पहले ही दर्शकों समेत सभी जजों का दिल भी जीत लिया था। फ़ाइनल जीतने के बाद बीर ने अपने सभी सपोर्टर्स को थैंक्स बोलते हुए बताया कि ये डांस शो जीतकर उन्होंने अपनी माँ का सपना पूरा किया है। पूरे सीज़न भर पुनीत सर ने मेरे ऊपर काफी मेहनत की है और आज अगर मैँ जीता हूँ तो सिर्फ उनकी वजह से ही।
आपको बता दें कि बिर राधा शेरपा ने असम में कई डांस कांटेस्ट में भाग लिया था पर मुंबई में आकर इन्हे तब पहचान मिली जब ये डांस इंडिया डांस के ऑडिशन में सेलेक्ट हो गए थे।फ़ाइनल एपिसोड में रंग ज़माने वरुण धवन भी तापसी पन्नू और जैकलीन फनांडेज के साथ पहुंचे थे। तापसी ने स्टेज पर अपनी गजब की परफॉरमेंस से सबका दिल लूट लिया था।
फ़ाइनल एपिसोड में तब जान आ गयी जब डांस के देवा प्रभुदेवा ने एंट्री मारी। स्टेज पर पहुंचते ही प्रभुदेवा ने जैसे ही अपने डांसिंग मूव्स दिखाए बाकी डांसर्स समझ गए कि क्यों उन्हें वो डांस के लीजेंड बुलाये जाते हैं।डांस प्लस का ये सीज़न अपने सुपर डांसर्स के अलावा राघव की फनी होस्टिंग के लिए भी काफी पॉपुलर हुआ था।शो में राघव और शक्ति के बीच की नोंक-झोंक और राघव की गर्ल्स कंटेस्टेंट के साथ की फ्लर्टिंग से शो काफी मजेदार बन गया था।आपको बता दें कि डांस प्लस 3 के बाद रैमो सर राघव के साथ एक और डांसिंग शो लेकर आने वाले हैं। जिसमें सनम-अभिगिल और फैज़ल जैसे कई कमाल के डांसर्स पार्ट लेंगे।