2019 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव का खाका तैयार करने के लिए बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक नई दिल्ली में हो रही है। बैठक का आज दूसरा दिन है। आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, पीएम मोदी बैठक को संबोधित करेंगे। जिसमें मोदी सरकार की उपलब्धियां, सरकार द्वारा किए गए काम और आगे की दशा-दिशा तय होगी। पीएम मोदी बैठक में पहुंच चुके हैं।
#Delhi: Leaders arrive for BJP National Executive Meet, to begin shortly. pic.twitter.com/19kNuXu5en
— ANI (@ANI) September 25, 2017
बैठक में आर्थिक और राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। आर्थिक प्रस्ताव में नोटबंदी और जीएसटी का खास तौर से जिक्र होगा कि किस ढंग से जीएसटी और नोटबंदी के चलते देश की जनता को फायदा हुआ है।
बैठक के अंत में शाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी नेताओं को संबोधित करेंगे। जिसमें साफ तौर से मोदी सरकार की नीतियां उनके काम जनता तक पहुंचाने की बात, तो करेंगे ही साथ ही आगे का रोड मैप भी नेताओं को बताएंगे।
रोहिंग्या और जीएसटी पर भी होगी चर्चा-
इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में सभी सांसदों, विधायकों, पार्षदों और प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों समेत 2000 नेताओं को शामिल होने के लिए बुलाया गया है। बैठक में चुनाव की रणनीति के साथ ही रोहिंग्याओं मुसलमानों, जीएसटी, नोटबंदी पर भी चर्चा होगी। दरअसल, इन सभी मुद्दों पर सरकार को विपक्षी दलों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।