टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में 5 विकेट से शिकस्त देकर आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर 1 टीम बन गई है। इसी के साथ ही भारतीय टीम ने नवंबर 2014 के बाद से एक बार फिर वनडे में अपनी बादशाहत हासिल कर ली है। विराट ब्रिगेड अब टेस्ट क्रिकेट के साथ ही साथ वनडे क्रिकेट की भी बॉस बन गई है।
ICC वनडे रैंकिंग: टॉप-8
भारत- 120
द. अफ्रीका- 119
ऑस्ट्रेलिया- 114
इंग्लैंड- 113
न्यूजीलैंड- 111
पाकिस्तान- 95
बांग्लादेश- 94
श्रीलंका- 86
विराट की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में साउथ अफ्रीका को पछाड़ कर यह मुकाम हासिल किया है। इस मुकाबले से पहले भारत और साउथ अफ्रीका के 119-119 अंक थे और अफ्रीकी टीम दशमलव गणना में भारत से आगे थी। मगर इंदौर वनडे जीतकर भारत के 120 अंक हो गए और वह साउथ अफ्रीका से आगे निकल गई है।
भारत ने पांच विकेट से जीता मैच-
आपको बता दें कि इंदौर वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 293 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 294 रनों का लक्ष्य दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एरोन फिंच ने 124 रन जबकि कप्तान स्टीव स्मिथ ने 63 रन बनाए। इसके साथ ही डेविड वॉर्नर ने 42 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के 294 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने 47.5 ओवर में ही टारगेट चेज करते हुए कंगारुओं पर 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली। टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने 71 रन जबकि हार्दिक पंड्या ने 78 रन बनाए। इसके साथ ही अजिंक्य रहाणे ने 70 रनों की शानदार पारी खेली।
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है और वह श्रीलंका के बाद कंगारुओं पर भी क्लीन स्वीप करने से सिर्फ 2 कदम दूर है।
कोहली ने धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की-
विराट कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दरअसल विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार 9वें मैच में जीत हासिल की है।
इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने लगातार 9 वनडे मैच में जीत हासिल की थी। दरअसल धोनी ने नवंबर 2008 से फरवरी 2009 के दौरान लगातार सर्वाधिक 9 मैच जीते थे। जबकि विराट कोहली ने छह महीने से भी कम समय में लगातार 9 वनडे मैच जीत लिए हैं।
लगातार 9 वनडे मैच जीतने की सूची में अब विराट कोहली पहले स्थान पर आ गए हैं। इससे पहले इस सूचि में धोनी पहले नंबर पर थे, जबकि सुनील गवास्कर 8 मैच लगातार जीतकर दूसरे नंबर पर थे। सौरभ गांगुली भी लगातार 8 वनडे जीतकर तीसरे नंबर पर थे।