बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी(BHU) ने नोटिफिकेशन जारी कर वैकेंसी निकाली है। पद रिसर्च एसिसटेंट और लैब टेक्नीशियन के लिए हैं।
पद का नाम: रिसर्च असिसटेंट, लैब टेक्नीशियन
एबिलिटी
रिसर्च असिसटेंट: लाइफ साइसं में पोस्ट ग्रेजुएशन
लैब टेक्नीशियन: बीएससी की हो या कर रहे हों,साथ में मेडिकल लेब्रोटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
पे स्केल
रिसर्च असिसटेंट: 19,481 रुपए प्रतिमाह
लैब टेक्नीशियन: 15,080 रुपए
सेलेक्शन प्रक्रिया: इंटरव्यू के आधार पर चयन
अंतिम तिथि: वैकेंसी पब्लिश होने के 21 दिन के भीतर आवेदन करें
कैसे एप्लाई करें: डुप्लीकेट मार्कशीट, सर्टिफिकेट के साथ इस पते पर आवेदन भेजें- P.I. Professor Gopal Nath, Department of Microbiology, Institute of Medical Sciences, Banaras Hindu University, Varanasi-221005