ताइवानी स्मार्टफोन कंपनी Asus ने Zenfone 3 Max 5.5 (ZC553KL) की कीमतों में कटौती की है। पहले इस स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये थी और अब इसकी कीमत घटाकर 12,999 कर दिया गया है।
बता दें कि zenfone 3 Max 5.5 (ZC553KL) को दिसंबर 2016 में 17,999 रुपये में लॉन्च किया था। इसके बाद इस साल की शुरुआत में ही इसकी कीमत गिराई गई थी।
Asus Zenfone 3 Max में 5.5 इंच फुल-HD (1920×1080 पिक्सल) डिस्प्ले, इंटरनल मेमोरी 32GB के साथ 3GB रैम दिया गया है जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। Adreno 505 GPU के साथ 64 बिट क्वॉलकॉम Snapdragan 430 octa-core-processor दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और दो सिम कार्ड सपोर्ट दिया गया है।
इसके रियर में फ्लैश के साथ f/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, Wi-Fi Direct, Hotspot, 4G LTE (Cat 4 150/50Mbps ), GPS, A-GPS और Bluetooth 4.1 मौजूद है।