Counseling

Store Keeper और Vocational Counsellor के पदों के लिए AIIMS DELHI ने नोटिफिकेशन जारी किया है। आवश्यक जानकारियां पढ़ने के बाद ही आवेदन करें।

संस्थान का नाम: All India Institutes of Medical (AIIMS)

पदों के नाम: Store Keeper, Vocational Counsellor

कुल पदों की संख्या: Store Keeper: 07, Vocational Counsellor: 03

योग्यता
Store Keeper: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स/कॉमर्स/स्टेटिस्टिक्स में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.

Vocational Counsellor: इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास साइकोलॉजी में मास्टर की डिग्री हो.

उम्र सीमा
Store Keeper: 18 से 25 साल के बीच
Vocational Counsellor: 18 से 30 साल के बीच

सैलरी
Store Keeper: 9,300 से 34,800 रुपये. इसके अलावा 4,200 ग्रेड पे मिलेगा
Vocational Counsellor: 9,300 से 34, 800 रुपये. इसके अलावा 4,600 ग्रेड पे मिलेगा

चुनाव प्रक्रिया: लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा

अंतिम तारीख: 20 अक्टूबर 2017

कैसे करें आवेदन: आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.aiims.edu पर जाएं

आवेदन फीस: आवेदन करने के लिए जनरल/OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये और SC/ST उम्मीदवारों को 100 रुपये