काशी नगरी के बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी ‘बीएचयू’ में छेड़छाड़ से परेशान छात्राएं 22 सितम्बर यानि कल से यूनिवर्सिटी गेट पर धरना प्रदर्शन कर रही हैं।छेड़छाड़ की लगातार बढ़ रही घटनाओं से आहत एक छात्रा ने अपने बाल मुंडवा कर प्रदर्शन के दौरान अपना विरोध प्रकट किया।
BHU प्रशासन छात्राओं के प्रदर्शन पर मौन-
BHU गेट पर छात्रों का धरना आज दूसरे दिन भी जारी है। 24 घंटे से अधिक का वक्त गुजर चुका है लेकिन बीएचयू प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई का आश्वासन नहीं मिला है। वहीं छात्रों में गुस्सा है और उन्होंने BHU प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है। छात्र-छात्राओं ने सिंह द्वार पर बैनर लगाया था।UNSAFE बीएचयू का.. वहीँ इसको लेकर कैंपस में राजनीति भी होती दिखाई दे रही है। छेड़छाड़ के इस गंभीर मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश में कैंपस के कुछ छात्र संगठन जुटे हुए हैं।
गौरतलब है कि पीएम मोदी वाराणसी के दौरे पर हैं और आज भी उन्हें कई कार्यक्रमों में शिरकत करना है। वहीँ वीसी का कहना है कि पीएम के जाने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
छात्राओं की मांग, छेड़छाड़ पर लगाम जरुरी-
छात्राओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नही मानी जाती है उनका धरना जारी रहेगा। BHU की छात्रा आकांशा गुप्ता ने छेड़छाड़ के विरोध में अपने बाल भी मुंडवाए हैं। छात्राओं का कहना है कि हमें रोकने के बजाये प्रशासन छेड़छाड़ पर क्यों नही लगाम लगा रहा। मगर इसके बाद भी छेड़छाड़ की घटनाएं कम होने का नाम नही ले रही हैं। इस दौरान कई छात्राओं ने बताया कि होस्टल में 6 बजे के बाद उनका लेट टाइम काउंट हो जाता है। बीच में छेड़छाड़ की घटना होती है तो प्रशासन उन्हें 6 बजे से वापस आने की नसीहत दे रहा है।