सब टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के पोपटलाल किरदार से प्रसिद्ध हुए श्याम पाठक का शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के साथ बहस इस कदर बढ़ गयी कि असित मोदी ने उनको शो छोड़ने तक को कह दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिलीप जोशी जोकि इस शो में जेठालाल का किरदार निभाते हैं, हाल ही में एक इवेंट में हिस्सा लेने लंदन गए थे। तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीम को इस बारे में पहले ही सूचना दे दी गयी थी ताकि वो उस्सी के अनुसार शूटिंग शेड्यूल करे।
जब दिलीप जोशी लंदन पहुंचे तो ऑर्गेनाइज़र्स ने उनसे श्याम पाठक को भी इन्वाइट करने के लिए बोला । क्योंकि लंदन में इंडियन डायस्पोरा में जेठालाल और पोपटलाल की जोड़ी काफी पसंद की जाती है और ऑर्गेनाइज़र्स इस मौके को हाथ से गंवाना नहीं चाहते थे। दिलीप ने श्याम को कॉल किया तो श्याम लंदन आने को तैयार हो गए और अपने सह कलाकार के पास लंदन पहुँच गए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्याम पाठक ने शो के मेकर्स को अपनी यात्रा की कोई सूचना नहीं दी। इधर तारक मेहता की टीम श्याम को शूटिंग के लिए कॉल करती रही लेकिन लंदन में होने की वजह से उनका मोबाइल नॉट रीचेबल ही जाता रहा।
श्याम के इस अनप्रोफेशनल बिहेवियर से शो के मेकर्स आगबबूला हो गए और प्रोड्यूसर असित मोदी ने श्याम से इस बात का एक्सप्लेनेशन मांग लिया। श्याम और असित मोदी की ये बातचीत जल्द ही बहस में बदल गयी। असित ने श्याम को शो छोड़ देने के लिए कह दिया जिसके परिणामस्वरूप श्याम को 4 दिन घर पर बैठना पड़ गया। आखिर में श्याम ने असित मोदी से माफ़ी मांगी तब जाकर उनकी शो में वापसी हुई।
खैर हमें ख़ुशी है कि पोपटलाल की शो में वापसी हो गयी है वर्ण उनके बिना तूफ़ान एक्सप्रेस लावारिस हो जाता।