Aksar-2

छोटे परदे पर ‘छोटी बहू’ के नाम से मशहूर रुबीना दिलैक् फ़िल्म अक्सर2 में अपने बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला के ज़रीन खान के साथ किसिंग सीन से खुश नहीं हैं।

Aksar-2

आपको बता दें कि अभिनव शुक्ला, ज़रीन खान और गौतम रोड द्वारा अभिनीत अक्सर 2 का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। ये फ़िल्म 2006 में आई फ़िल्म अक्सर की सीक्वल है जिसमें इमरान हाशमी, उदिता गोस्वामी और डिनो मोरया ने अभिनय किया था। अक्सर2 के ट्रेलर में रुबीना दिलैक् के बॉयफ्रेंड अभिनव के ज़रीन खान के साथ काफी हॉट इंटिमेट सीन्स हैं। रुबीना इन सीन्स को लेकर कम्फ़र्टेबल नहीं हैं।

अभिनव मीडिया से बात करते हुए बताते हैं, ” ऑन स्क्रीन किसिंग बहुत टेक्निकल होती है। मैंने इससे पहले आई अपनी फ़िल्म ‘रोर’ और एक टीवी शो में भी किस किया है। शूटिंग के दौरान इतने सारे लोग आपको देख रहे होते हैं कि फीलिंग्स डेवलप होने का कोई स्कोप नहीं होता है। इसलिए आपकी गर्लफ्रेंड का आपसे नाराज़ होने का कोई कारण नहीं होना चाहिए। लेकिन एक्ट्रेस होने के बावजूद रुबीना काफी अपसेट थी और मुझे उसे समझाना पड़ा। उसको लगता है कि मुझे ऑन स्क्रीन किस तभी करनी चाहिए जबकि ये स्टोरीलाइन के लिए काफी ज़रूरी हो।”

ABhinav and rubina

ये सीन कितना मुश्किल था बताते हुए अभिनव कहते हैं, ” मैं और ज़रीन दोनों एक टेंट में बैठे थे। वहां इतनी ज़्यादा गर्मी थी कि मैं चाहता था कि सीन जल्दी खत्म हो। यहाँ तक कि मेरे टीवी शो में एक्ट्रेस ने इतनी जल्दी मुझे किस किया कि जबतक मैं कुछ समझ पाता सीन शूट हो चुका था।”

अभिनव से ये पूछने पर कि अगर रुबीना अपने शो ‘शक्ति-अस्तित्व एक एहसास की’ में अपने सह अभिनेता विवियन डीसेना के साथ रोमांस करें तो उनको कैसा लगेगा, वो कहते हैं ” अगर ये शो आज से 10 साल पहले शूट हो रहा होता तो हो सकता था कि मैं इस बात से खुश नहीं होता. साल बीतने के साथ मैं भी मैच्योर हुआ हूँ और समझता हूँ कि ये भी काम का ही एक हिस्सा है। यहाँ तक कि मैंने रुबीना से कहा है कि वो रोमांटिक सीन कंविंसिंगली किया करे वरना वो रियल नहीं लगेंगे और ये अपने प्रोफेशन के साथ जस्टिस नहीं होगा।”

आगे अभिनव कहते हैं, ” अगर आप अपने पार्टनर के ऐसे सीन नहीं देख सकते तो उनको देखना अवॉयड करिये लेकिन उसको ऐसे सीन शूट करने से रोकना सही नहीं है क्योंकि ये वक़्त की मांग है। ”